उधना। तेरापंथ युवक परिषद उधना में नियमित रुप से तपस्वी श्रावक – श्राविकाओ की तप अनुमोदना करती आ रही है। इसी क्रम में तपस्वी श्रीमान अर्जुनलाल जी धुपिया के मास खमण (31) श्रृंखला का यह पांचवा मास खमण की तपस्या का तप अभिनंदन अनुमोदना कार्यक्रमB 1 – 603, शुभ रेसिडेंसी, हरीनगर – 3, उधना में रखी गई थी।तप की अनुमोदना का कार्यक्रम रात्रि 09:00 बजे से 11:00 तक चली।
भजन गायक मानव दुगड़, मयूर दुगड़, नेमीचंदजी कावडिया, संजयजी बोथरा, ललित जी कच्छारा, विक्की पितलिया ने नए पुराने अनेकों अनेक तपस्या के गीतों का संगान किया।तप अनुमोदना में तेरापंथी सभा के गणमान्य सदस्य सहित तेयुप के मंत्री, पदाधिकारी गण प्रभारी कार्यसमिति सदस्यो के साथ पारिवारिक श्रोताओ लगभग 30 सदस्य ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई।
इस अवसर पर अनुमोदना उदगार व्यक्त किए उधना तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष हेमंतजी डांगी ने तपस्वी के प्रति अनुमोदना वक्तव्य प्रस्तुत किया और भजन मंडली सदस्यों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
तेयुप भजन मंडली सह प्रभारी मानव दुगड़ ने तपस्वी की तप अनुमोदना की
सभी का धुपिया परिवार की और से नेमीचंद जी कावड़िया ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन भजन मंडली सह प्रभारी मानव दुगड़ ने किया। तपस्वी को तपस्या का पारणा जैन संस्कार विधि से करने की प्रेरणा दी।
उधना में तप अनुमोदना का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment