नालासोपारा। जैन संस्कारक पारस जी बापना व अरविंद जी* के द्वारा में 5 अगस्त 2023 शनिवार को नालासोपारा तेरापंथ भवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजीत हुआ , नमस्कार मंत्र उच्चारण के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की और विधि विधान द्वारा जैन संस्कार विधि से संपादित किया। तेरापंथ युवक परिषद नालासोपारा शपथ ग्रहण सभा अध्यक्ष लक्ष्मीलालजी मेहता द्वारा 2023-24 की पूरी कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।
तत्पश्चात मीटिंग की शुरुआत की गई, नमस्कार महामंत्र व विजय गीत भिक्षु मंडल प्रभारी पंकज धाकड़ व मनोज बोहरा, जितेश हिरण द्वारा संगान किया गया।
तेयूप अध्यक्ष मुकेश मेहता द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए धर्म संघ के कार्यों को और धर्मआराधना को पूरी निष्ठा के साथ करने की इच्छा जताई वह सबको ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाज के कार्यों में अग्रसर होने पर जोर दिया।
तेयूप मंत्री जितेश हिरण द्वारा आगामी प्रोग्राम हिट युवा फिट युवा, भिक्षु भक्ति, संगठन यात्रा, युवादृष्टि और सीपीएस की विस्तृत जानकारी दी गयी। हिट युवा फिट युवा संयोजक प्रकाश जी सोलंकी ने अपने विचार व्यक्त किए।
सभा अध्यक्ष लक्ष्मी लाल जी मेहता द्वारा नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए समाज कार्य को आगे से आगे बढ़ने का जोर दिया। सभा मंत्री पारस जी बापना बधाई देते हुए जैन संस्कार विधि द्वारा विविध प्रोग्राम की विस्तृत जानकारी दी गयी है।
तेयुप के उपाध्यक्ष दीपक वागरेचा द्वारा पधारे हुये समस्त कार्यकारिणी का आभार प्रकट किया। तत्पश्चात संघगान किया गया| सभी की अच्छी उपस्थिति रही।
तेरापंथ युवक परिषद नालासोपारा का जैन संस्कार विधि द्वारा शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
Leave a comment
Leave a comment