पर्वत पाटिया। तेरापंथ युवक परिषद पर्वत पाटीया के निर्देशन में तेरापंथ किशोर मंडल के द्वारा Clash of Minds….DEBATE COMPETITION, यानि वाद -विवाद प्रतियोगिता का आयोजन साध्वी श्री हिमश्री आदि ठाणा- 5 के सान्निध्य में भिक्षु समावसरण में किया गया। साध्वीवृंद द्वारा नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस वाद- विवाद प्रतियोगिता में चार समूह बनाए गए। जो अर्हम, भिक्षु, अणुव्रत, व महाश्रमण समूह नाम से प्रख्यात हुए । इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भुमिका श्री कुलदीप बैद, श्री शरद शर्मा, एवम् श्री चिराग कोचर ने बेहद कुशलता पूर्वक निभाई। इस तर्क वितर्क प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अणुव्रत समूह व द्वितीय स्थान पर भिक्षु समूह रहा। इस कार्यक्रम में सभा के पदाधिकारीगण तेयुप व महिला मंडल के पदाधिकारीगण तथा श्रावक समाज की विशेष उपस्थिति रही।
तेयुप अध्यक्ष दिलीप जी चावत द्वारा सभी पधारे हुए महानुभावों का स्वागत अभिनंदन किया गया। किशोर मंडल के प्रभारी एवम् ब्लू ब्रिगेड सदस्य श्री शुभम नाहटा द्वारा आभार ज्ञापन किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन किशोर मंडल के सहप्रभारी श्री पारस गंग द्वारा किया गया।
तेरापंथ किशोर मंडल पर्वत पाटिया का डिबेट कंप्टीशन संपन्न
Leave a comment
Leave a comment