अहमदाबाद। तेरापंथ के इतिहास में पहली बार जैन संस्कार विधि से 405 अठाई का सामूहिक तप संपूर्ति अनुष्ठान तेयुप अहमदाबाद द्वारा शुक्रवार, दिनांक 04-08-2023, प्रात: 7:00 बजे महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री कुलदीप कुमार जी, मुनि श्री डॉक्टर मदन कुमार जी सान्निध्य एवं मुनि श्री मुकुल कुमार जी एवं सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री सरस्वती जी आदि साध्वी वृंद के कुशल निर्देशन में अहमदाबाद के तपस्वी वीरों ने तेरापंथ के इतिहास में प्रथम बार एक साथ 405 से अधिक अठाई करवा कर एक नव इतिहास का सृजन किया है।
तपस्या का तप संपूर्ति अनुष्ठान जैन संस्कार विधि के मुख्य प्रशिक्षक, उपासक प्राध्यापक श्री डालिमचंद जी नवलखा, संस्कारक श्री नानालाल जी कोठारी एवं श्री प्रकाश जी ढींग ने विविध संकल्पों, सम्पूर्ण विधि एवं संस्कार श्री डालिमचंद जी ने मंगल भावना यंत्र के बारे में विस्तार से समझाया व उसकी स्थापना की और मंगलमंत्रोच्चार से सानन्द विधि को संपन्न करवाया।
कार्यक्रम में विशेष उपस्थिति अहमदाबाद के सभा अध्यक्ष श्रीमान कांतिलाल जी चौरडिया, तेरापंथ सेवा समाज के प्रधान ट्रस्टी श्री सज्जन लाल जी सिंघवी, तेयुप के अध्यक्ष श्री कपिल पोखरना, तेमम की अध्यक्षा श्रीमती हेमलताजी परमार, टीपीएफ अध्यक्ष श्री राकेश गुगलिया, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाशजी घींग, तेरापंथ सेवा समाज के अध्यक्ष श्रीमान सज्जन लाल जी सिंघवी एवं गणमान्य व्यक्तियों व श्रावक समाज की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में जीतु जी छाजेड़, दिनेशजी बागरेचा एवं रवि जी बालड़ का विशेष श्रम रहा। मुनि श्री के मुखारविंद से मंगल पाठ के साथ तप संपूर्ति अनुष्ठान का समापन हुआ।
अहमदाबाद में जैन संस्कार विधि से हुआ 405 अठाई का सामूहिक तप संपूर्ति अनुष्ठान
Leave a comment
Leave a comment