गंगाशहर। अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में अणुव्रत समिति, गंगाशहर द्वारा स्थानीय आशीर्वाद भवन में अणुव्रत व्याख्यान माला का आयोजन आज दिनांक 4/8/ 2023 को किया गया। समिति अध्यक्ष भंवर लाल सेठिया ने बताया कि इस श्रृंखला की द्वितीय कड़ी के रूप में आयोजित यह व्याख्यान माला साध्वी श्री ललित कला जी के सानिध्य में आयोजित हुई, जिसका विषय था ” वर्तमान समस्याओं का समाधान और अणुव्रत ” ।
कार्यक्रम प्रभारी अनुपम सेठिया ने बताया की बदले युग की धारा गीत की प्रस्तुति राजेंद्र बोथरा ने दी ।एवम विषय प्रवेश पर अपने वक्तव्य में अध्यक्ष भंवर लाल सेठिया ने कहा कि ” अणुव्रत के नियम समस्याओं के समाधान के लिए हर कालखंड में प्रासंगिक हैं।” आवश्यक है इसका क्रियान्वयन।
मंत्री मनीष बाफना ने बताया कि साध्वी श्री ललित कला जी ने अपने पाथेय में कहा की ” अणुव्रत एक जन धर्म है। धार्मिक होने के साथ व्यक्ति नैतिक हो । इसके संकल्प के साथ पालन से ही व्यक्ति से वैश्विक हर समस्या का समाधान संभव है।” कार्यक्रम प्रभारी संतोष बोथरा ने बताया की साध्वी सन्मति प्रज्ञा जी ने अपने वक्तव्य में कहा की ” अणुव्रत आंदोलन उस समय हुआ जब देश सांप्रदायिक दंगो की आग में झुलस रहा था, अणुव्रत की अवधारणा मानव संप्रदाय थी अतः इसे राष्ट्रीय स्तर पर जन धर्म और नैतिक धर्म के रूप में स्वीकार किया गया। ”
मुख्य वक्ता अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के प्रचार प्रसार मंत्री धर्मेंद्र जी डाकलिया ने कहा कि अणुव्रत संजीवनी बूंटी समान है “वर्तमान आचार्य श्री महाश्रमण जी भी नैतिकता, चारित्र निर्माण, व्यसन मुक्ति के त्रि आयाम जो अणुव्रत के नियमों का हृदय है, इसे जन जन तक पहुंचाने हेतु निरंतर सुदूर यात्रा कर रहे हैं । हर व्यक्ति संकल्प ले तो सब कार्य संभव है।” आभार ज्ञापन उपाध्यक्ष करणीदान रांका ने किया और कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रभारी संतोष बोथरा ने किया ।
अणुव्रत समिति गंगाशहर ने किया अणुव्रत व्याख्यान माला – 2 का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment