नयी दिल्ली। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने पीलीभीत जिले में पुलिस की गैर कानूनी कार्रवाई के कारण एक बलात्कार पीड़िता के पिता द्वारा कथित आत्महत्या को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।
एनएचआरसी ने एक बयान में कहा, आयोग ने एक मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लिया कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक 45 वर्षीय किसान ने आत्महत्या कर ली, जब पुलिस ने उसकी नाबालिग बेटी के अपहरण और बलात्कार के अपराधियों के साथ समझौता किया। कथित तौर पर पीड़ित अनुसूचित जाति का था।
आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसमें कहा गया है कि इसमें मामले की वर्तमान स्थिति और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम, 1995 के तहत पीड़ित को आर्थिक राहत का वितरण भी शामिल होना चाहिए।
बलात्कार पीड़िता के पिता की आत्महत्या को लेकर मानवाधिकार आयोग का यूपी सरकार को नोटिस, पुलिस ने किया था गैरकानूनी समझौता
Leave a comment
Leave a comment