कोटा। कोटा के गुलाब बाड़ी स्थित तेरापंथ भवन में तेरापंथ धर्म संघ के 11वें आचार्य श्री महाश्रमण जी का 50 वां दीक्षा दिवस युवा दिवस के रूप में शासन श्री साध्वी श्री धन श्री जी के सान्निध्य में मनाया गया । अपने संबोधन में शासन श्री साध्वी श्री धन श्री जी ने फरमाया कि आचार्य श्री महाश्रमण जी का जीवन सम्पूर्ण युवाओं के लिए आदर्श एवं प्रेरणा स्त्रोत है । उनके जीवन से हमें खाद्य संयम , इंद्रिय संयम, वाणी संयम आदि की शिक्षा लेनी चाहिए । इससे पूर्व साध्वीवृन्द द्वारा महाश्रमण अष्टकम द्वारा मंगलाचरण किया गया।
साध्वी शील यशा जी , साध्वी सलील यशाजी, साध्वी विदित प्रभा जी, अणुव्रत समिति अध्यक्ष अशोक कुमार दुगड़ मंत्री भूपेंद्र बरडिया, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा मंत्री धरमचंद जैन तेयूप अध्यक्ष आनन्द दुगड़ ने अपनी भावाभिव्यक्ति दी एवम तेयूप मंत्री कमलेश जैन ने पधारे हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया । महिला मंडल एवं युवक परिषद द्वारा गीतिका का संगान किया गया । कार्यक्रम में श्रावक श्राविकाओं के अच्छी उपस्थिति रही । कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा मंत्री धरमचंद जैन ने किया ।
ज्ञातव्य है कि आज से 50 वर्ष पूर्व आचार्य श्री महाश्रमण जी की दीक्षा आचार्य श्री तुलसी की आज्ञा से मुनि सुमेरमल जी (लाडनूं) द्वारा सरदारशहर में दी गई थी । संपूर्ण धर्म संघ इस 50वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। आचार्य श्री महाश्रमण जी वर्तमान में सूरत में विराज रहे हैं और मुंबई चातुर्मास के लिए अग्रसर हैं ।
2023-05-05