राजाजीनगर। तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम में आज प्रातःकालीन वेले में तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारवें अधिशास्ता युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी के 62 वें जन्म दिवस के अवसर पर अभ्यर्थना व्यक्त करते हुए विभन्न रक्त जाँच रियायती दर पर आयोजित किये गए। जिसमें सम्पूर्ण रक्त जांच, किडनी, लिवर, लिपिड, थाइरोइड, ईसीजी, एलेक्ट्रोलयट्स से संबंधित लगभग 37 जांचे की गई।
शिविर की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई। तेयुप सदस्यों ने स्थानीय लोगों को एटीडीसी द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाओं से अवगत कराया, सभी ने मानव सेवा के इस उपक्रम की तहदिल से प्रशंसा करते हुए कहा समय समय पर एटीडीसी द्वारा रियायती दर पर शिविर आयोजित किये जाते हे जिससे सभी को लाभ प्राप्त हो रहा हे। लगभग 3 घण्टे तक चले इस शिविर में कुल 107 सदस्यों ने लाभ लिया।
शिविर को सुव्यवस्थित आयोजन करने में एटीडीसी स्टाफ पवन, स्मिता, अश्वेता एवं दीपाश्री का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर तेयुप राजाजीनगर से अध्यक्ष श्री अरविंदजी गन्ना, मंत्री श्री कमलेशजी चोरड़िया, राजेशजी देरासरिया, अजयजी भंडारी, मुकेशजी भंडारी एवं हरीशजी पोरवाड़ ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
राजाजीनगर में आचार्य श्री महाश्रमणजी के 62वे जन्म दिवस के अवसर पर रियायती दर पर रक्त परीक्षण का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment