नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आज हुए आतंकवादी हमले में पांच जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
कांग्रेस नेताओं ने सेना के वाहन को निशाना बनाकर कर किये हए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है।
श्री खडगे ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के वाहन पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैं 5 राष्ट्रीय राइफल के बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और हमले में घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। आतंकवाद के खिलाफ हम एकजुट हैं।”
श्री गांधी ने कहा, ”जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में हुए आतंकवादी हमले में हमारे 5 जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। उन वीरों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
2023-04-21