- पुरुषों में वीआर इलेवन तो महिलाओं की टीम से प्रज्ञा द स्वैरिंग स्क्वॉड ने जीता कप
मुंबई। युथ ऑफ गोरेगांव द्वारा “गोरगांव सुपर लीग -2023 (GSL-2)” क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आयोजन शनिवार 9 अप्रैल को किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवाओं एवं स्थानीय समाज के लोगों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। इस टूर्नामेंट की खास बात यह रही कि इसमें महिलाओं की भी हिस्सेदारी रही। इस टूर्नामेंट में कुल 15 टीमों की सहभागिता रही जिनमें 10 टीमें पुरुषों की तथा 5 महिला टीमों ने क्रिकेट में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अभातयुप के सहमंत्री भूपेश कोठारी अभातयुप टीम के साथ उत्साह बढ़ाने पहुंचे।
शनिवार 9 अप्रैल को गोरेगांव स्थित सनटेक टर्फ में आयोजित इस क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत जैन संस्कार विधि से सुरेशजी ओस्तवाल एवं अशोक जी चौधरी द्वारा किया गया। जबकि टूर्नामेंट का उद्देश्य समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में एकजुट करके उनसे मेल-मिलाप किया जा सके तथा इसी साल होने जा रहे गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण के मुंबई चातुर्मास के दौरान ज्यादा से ज्यादा आध्यात्मिक लाभ लिया जा सके।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में समाज के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं पूरी तरह से खेला भावना निर्वहन करते हुए अनुशासित ढंग से मैच खेला।
पुरुषों टीम द्वारा फाइनल मुकाबला वीआर इलेवन एवं सुरभि गोल्ड चैलेंजर्स के बीच खेला गया जिसमें वीआर इलेवन ने मैज जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया तो महिला टीम के मुकाबले प्रज्ञा क्लासी स्विंगर्स एवं प्रज्ञा द स्वैरिंग स्क्वॉड के बीच खेला गया जिसमें प्रज्ञा द स्वैरिंग स्क्वॉड ने मैच जीता और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
इस दौरान तेयुप अध्यक्ष रमेशजी सिंघवी मंत्री सुमितजी चोरडिया, सभा अध्यक्ष चतरलालजी सिंघवी, मंत्री रमेशजी राठौड़, महिला मंडल संयोजिका कांताजी सिसोदिया के अलावा यहां की सभा, तेयुप एवं महिला मंडल के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उपस्थित रहे।
इस क्रिकेट लीग को सुचारू से संचालित करने वाले कमेटी सदस्यों में प्रवीण राठौड़, अविनाश राठौड़, नीलेश ए. सांखला, नितिन मादरेचा, दिनेश बोहरा, रमेश सिंघवी, सुमित चोरडिया, मुकेश चौधरी विवेक राठौड़, निलेश पी. सांखला, रवि सोलंकी, पार्थ सिंघवी, नवीन आच्छा एवं ध्रुव राठौड़ आदि ने श्रम किया और इस शानदार आयोजन को अंजाम तक पहुंचाया।