मुंबई : बुधवार को श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुम्बई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़ एवं मुम्बई का प्रबुद्ध श्रावक समाज परम पूज्य गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी के सेवा एवं दर्शनार्थ पहुंचा। गुरूदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी के सम्मुख मुम्बई में हुए चुनाव प्रक्रिया की विस्तारपूर्वक जानकारी रखी। साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने संपूर्ण टीम के साथ गुरुदेव के मुखारबिंद से अमृतमयी मंगलपाठ सुना। गुरुदेव के दर्शन के पश्चात अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़ ने अपने मंत्री के तौर पर विजय कुमार पटवारी के नाम की घोषणा की। विजय पटवारी का कहना है कि अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़ ने जो मुझपर भरोसा दिखाया है उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। सामाज के कामो को अध्यक्ष के नेतृत्व के तले एक नई ऊंचाई पर पहुचाने की कोशिश करेंगे।
इस अवसर पर सिरियारी संस्थान अध्यक्ष ख्यालीलाल तांतेड़, रमेश धाकड़, भंवरलाल कर्णावट, बी सी भलावत, किशनलाल डागलिया , तुलसी महाप्रगय फाउंडेशन अध्यक्ष सुरेंद्र कोठारी, बाबूलाल बाफना, अशोक तातेड़, महेंद्र तातेड़,, भगवतीलाल पटवारी, जगदीश उमरिया, महिला मंडल राष्ट्रीय अध्यक्षा कुमुद कच्छारा, सुनील इंटोदिया, नीरज बंब,भानु कुमार नाहटा, मदन दूगड़, विमल सोनी, मदन तातेड़, श्राविका गौरव प्रकाश देवी तातेड आदि की उपस्थिति रही। बहरहाल इससे पूर्व मुम्बई सभा के अध्यक्ष सुनील कच्छारा और मंत्री नरेंद्र बांठिया थे। 25 नवम्बर को हुए एजीएम में अपनी कार्यकारणी निरस्त करने के पश्चात चुनाव की घोषणा हुई। चुनाव में नरेंद्र तातेड़ को 1018 वोटों से विजय हाशिल हुई थी। उनके सम्मुख उम्मीदवार के राजेश चौधरी थे जिन्हें 390 वोट मिले थे।
आचार्य प्रवर ने मुंबई में हुए सहरसा एवं समरसता के साथ संपन्न चुनाव प्रक्रिया की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए श्रावक समाज को एवं जागरूक कार्यकर्ता समूह को साधुवाद देते हुए संघ एवं समाज विकास की अनेक गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न करने का सभी श्रावक समाज को संभोग देते हुए आदर्श श्रावक कार्यकर्ता बने एवं सभी एक होकर साथ कार्य करें ऐसा मंगल प्रेरणा पाथेय प्रदान करवाया।
तेरापंथी सभा मुंबई के महामंत्री बने विजय कुमार पटवारी
Leave a comment
Leave a comment