मुंबई:फोर्ब्स इंडिया (Forbes India) ने साल 2018 की टॉप 100 सेलिब्रिटी लिस्ट जारी कर दी है। बॉलीवुड के दंबग सलमान खान सबसे अमीर सेलेब्रेटी की लिस्ट में सबसे टॉप पर है और वह लगातार तीसरी साल फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में टॉप पर कायम हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, सलमान खाने ने एक अक्टूबर 2017 से 30 सितंबर 2018 के बीच टीवी, फिल्म और एंडोर्समेंट से 253.25 करोड़ की कमाई की है।
वहीं इस लिस्ट में दीपिका पादुकोण ने काफी अच्छी छलांग लगाई है। दीपिका ने सातवें पायदान की छलांग लगाकर चौथ नंबर पर पहुंच गई हैं। पिछले साल वह 11वें पायदान पर थीं। अब वह भारत में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री बन गई हैं। दीपिका पादुकोण ने हाल ही में रणबीर सिंह से शादी की है। उधर, दीपिका के पति रणवीर सिंह कमाई के मामले में उनसे पीछे हैं। वह फोर्ब्स की लिस्ट में आठवें पायदान पर है और उनकी कुल कमाई 84.67 करोड़ है।
फोर्ब्स इंडिया की लिस्ट में बॉलीवुड किंग खान शाहरुख खान कई पायदान नीचे खिसक गए हैं। वह दूसरे पायदान से खिसकर 13वें पायदान पर पहुंच गए हैं। सलमान के बाद कमाई के बाद क्रिकेटर विराट कोहली का नंबर आता है उन्होंने 228.09 करोड़ की कमाई की जबकि अक्षय कुमार की कमाई 185 करोड़ रही। पद्मावत के चलते दीपिका ने 112.8 करोड़ की कमाई की जबकि वर्ष 2016 और 2017 में वह कमाई के लिहाज से 11वें पायदान पर थीं।
टॉप 10 स्टार्स की कमाई
1- सलमान खान – कमाई 253.25 करोड़
2- विराट कोहली – कमाई 228.09 करोड़
3- अक्षय कुमार – कमाई 185 करोड़
4- दीपिका पादुकोण – कमाई 112.8 करोड़
5- महेंद्र सिंह धौनी – कमाई 101.77 करोड़
6- आमिर खान – कमाई 97.5 करोड़
7- अमिताभ बच्चन – कमाई 96.17 करोड़
8- रणबीर सिंह – कमाई 84.67 करोड़
9-सचिन तेंदुलकर – कमाई 80 करोड़
10-अजय देवगन -कमाई 74.5 करोड़