मुंबई:रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म ‘2.0’ की धमाकेदार कमाई जारी है। पहले दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली इस फिल्म ने दुनिया भर में 451 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं सिर्फ भारत में फिल्म ने 337 करोड़ की कमाई कर ली है। इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।
हॉलीवुड फिल्मों को छोड़ा पीछे…
इस फिल्म ने ‘फैंटास्टिक बीस्ट’, ‘राल्फ ब्रेक्स द इन्टरनेट’, ‘द ग्रिंच’ और ‘वेनम’ जैसी सुपरडुपर हिट हॉलीवुड मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया है और कमाई के मामले में नंबर वन बन गई है। जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी इंडियन फिल्म ने ऐसा कमाल नहीं दिखाया है।
अक्षय की सबसे तेज़ 100 करोड़ी फ़िल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 100 करोड़ में पहुंचने वाली 2.0 अक्षय कुमार की दसवीं फ़िल्म है। साथ ही 100 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली अक्षय की सबसे तेज़ फ़िल्म भी है। इतने कम दिनों में इतनी ज्यादा कमाई करने वाली ये अक्षय की पहली फिल्म है। आईए देखते हैं कितने दिन में अक्षय की फिल्मों ने कमाए 100 करोड़ के प्यार-
2.0- 111 करोड़- 5 दिन
टॉयलेट एक प्रेम कथा- 134.25 करोड़- 8 दिन
रुस्तम- 128 करोड़- 9 दिन
एयरलिफ़्ट- 129 करोड़- 10 दिन
राउडी राठौड़- 133 करोड़- 11 दिन
जॉली एलएलबी2- 117 करोड़-12 दिन
गोल्ड- 105 करोड़- 13 दिन
हाउसफुल3- 109 करोड़- 13 दिन
हॉलीडे- 113 करोड़- 15 दिन
हाउसफुल2- 116 करोड़- 17 दिन
‘2.0’ 500 करोड़ से बस कुछ कदम दूर
Leave a comment
Leave a comment