मुंबई:मुंबई की फर्स्ट एसी लोकल के बाद अब सेकंड एसी लोकल ट्रेन की यात्रा की बारी है। अंग्रेजी अखबार मुंबई मिरर के अनुसार सेकंड एसी लोकल ट्रेनों जनवरी के पहले हफ्ते में शहर पहुंचने वाली है और विरार से चर्चगेट के बीच दौड़ेगी। इस ट्रेन में अधिक यात्रियों के सफर करने की क्षमता के साथ स्मूद जर्नी की भी सुविधा होगी।
सेकंड एसी लोकल की सबसे मुख्य बात यह है कि इसमें यात्रियों के बैठने के सफर करने की क्षमता अधिक है। इस ट्रेन में कोच को 12 ही होंगे लेकिन पूरी तरह के वेस्टिब्यूल ट्रेन होने की वजह से इसमें अंदर से ही यात्री एक कोच से दूसरे कोच में आसानी से प्रवेश कर सकेंगे। एसी लोकल में जहां 5964 यात्रियों के बैठने की क्षमता है वहीं नई सेकंड एसी लोकल में 350 यात्री अधिक बैठ सकते हैं।
मुंबई को पहली एसी लोकल पिछले साल 25 दिसंबर में लॉन्च हुई थी जो एक दिन में विरार से चर्चगेट तक 12 चक्कर लगाती है। मेंटिनेंस के चलते ट्रेन वीकेंड पर नहीं चलती है। इस ट्रेन के जरिए 1500 यात्री रोज सफर करते हैं। रेलवे सूत्रों का कहना है कि अब दो ट्रेनों के साथ एसी लोकल सर्विस वीकेंड में भी चलाए जाने की योजना है।
जनवरी में दौड़ेगी सेकंड एसी लोकल
Leave a comment
Leave a comment