नई दिल्ली:व्यस्क भारतीयों के लिए पैन कार्ड बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसे बनवाना जल्द ही बेदह आसान होने जा रहा है। पैन कार्ड के लिए लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा और यह चंद घंटों के भीतर बन जाएगा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के चेयरमैन सुशील चंद्रा के मुताबिक, टैक्स डिपार्टमेंट 4 घंटे में पैन कार्ड उपलब्ध कराने की योजना पर काम कर रहा है।
मंगलवार को उन्होंने कहा, ‘सीबीडीटी जल्दी ही 4 घंटे के भीतर ई-पैन देने की शुरुआत करेगा। हम एक नई प्रणाली सामने ला रहे हैं। एक साल या कुछ समय बाद हम 4 घंटे में पैन देना शुरू कर देंगे। आपको आधार पहचान देनी होगी और आपको 4 घंटे में ही ई-पैन मिल जाएगा।’ उन्होंने कहा कि लोगों को पैन कार्ड के लिए 10 दिनों तक इंतजार नहीं करना होगा। सुशील चंद्रा ने बताया कि नोटबंदी का असर है कि आयकर रिटर्न करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
अप्रैल 2017 में सीबीडीटी ने ई-पैन की सुविधा लॉन्च की थी। इसके तहत हर आवेदक को ई-मेल के जरिए पैन कार्ड की सॉफ्ट कॉपी पीडीएफ फॉर्मैट में भेजी जाती है। आवेदक अपनी ई-मेल आईडी से पैन को डाउनलोड कर उसे उपयोग में ला सकता है।
PAN यानी परमानेंट अकाउंट नंबर 10 कैरेक्टर का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है, जिससे इनकम टैक्स दाताओं की जानकारी टैक्स डिपार्टमेंट को मिलती है। पैन कार्ड की मदद से सरकार नागरिकों का वित्तीय लेखा-जोखा रखती है। पैन कार्ड में 10 कैरेक्टर का एक नंबर दर्ज रहता है जिसके जरिए किसी की बड़ी वित्तीय गतिविधियों का पता लगाया जा सकता है। बड़े फाइनैंशल ट्रांजैक्शन और इनकम टैक्स रिटर्न भरने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देने के लिए पैन की आवश्यकता होती है।
केवल 4 घंटे में बन जाएगा ई-पैन
Leave a comment
Leave a comment