मुंबई:कैटरीना कैफ ने हाल ही में वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया था। वोग मैगजीन के लिए दिए इंटरव्यू में कैटरीना ने अपनी पर्सल लाइफ के बारे में कुछ खुलासा किया है। कैटरीना कैफ ने रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद अपनी लाइफ में हुई पोजेटिव चीजों के बारे में खुलकर बात की। कैटरीना ने कहा कि ये पहली बार ऐसा हुआ है कि मैं खुद पर फोकस कर पा रही हूं और जब आफ खुद पर फोकस करते हो , तो आपको पता चलता है कि आप खुद को ही नहीं समझ पा रहे थे।
कहा कि मैं अपने ब्रेकअप को एक ब्लेसिंग कि तरह लेती हूं, क्योंकि इसके बाद मैंने अपने पैटर्न को पहचानना शुरू किया और मेरा अब जो सोचने का तरीका है, वो पूरी लाइफ रहने वाला है। मैं अपनी लाइफ को अब अलग-अलग तरह से देख पाती हूं।
बता दे कि हाल ही में कैटरीना रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में पहुंची थी। इस रिसेप्शन में आलिया और रणबीर कहीं नजर नहीं आए थे।
ब्रेकअप को एक ब्लेसिंग कि तरह लेती हूं:कैटरीना कैफ
Leave a comment
Leave a comment