पटना:आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े पुत्र और विधायक तेजप्रताप यादव ने परिवार से दूरी कायम रखी है। वे अभी पटना में ही हैं, पर घर नहीं जा रहे हैं। इससे उनके परिवार से दूरी बना लेने के कयासों को बल मिल रहा है।
आरजेडी सूत्रों के मुताबिक तेजप्रताप ने बतौर पूर्व मंत्री सरकार से अलग आवास देने की मांग भी कर दी है। हालांकि सरकारी स्तर पर उनके आवेदन पर अभी फैसला नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक तेजप्रताप हार्डिंग रोड के ही किसी बंगले में रहना चाहते हैं, ताकि समर्थकों से मिलने-जुलने में उन्हें परेशानी न हो।
बताया जा रहा है कि शुरुआती दिनों में पटना में एक होटल में रहने के बाद तेजप्रताप अब अपने मित्र व राजद के युवा नेता के आवास पर रह रहे हैं। सूत्रों की मानें तो तेज प्रताप की मदद उनके कुछ करीबी रिश्तेदार कर रहे हैं। उधर, लालू परिवार उनके आर्थिक मददगारों की जानकारी जुटा रहा है। उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप अपनी पत्नी से तलाक की अर्जी देने के बाद से ही घर से दूर हैं।