मुंबई:सोमवार की शाम को उत्तर पश्चिमी मुंबई के उपनगरीय गोरेगांव के पास आरेय जंगल में भीषण आग लग गई। आगग डिनडोशी के जनरल एके वैद्य मार्ग पर इनफिनिटी आईटी पार्क के पीछे लगी है। हालांकि, देर शाम तक इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई।
अगर करीब शाम के 6 बजकर 21 मिनट पर लगी और कुछ देर में यह फैल गई। मुंबई फायर ब्रिगेड के मुताबिक, पेड़ और सूखे पत्ते में लगी आग करीब 3 से 4 किलोमीटर तक फैल गई। हालांकि, किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन जगहों में भारी नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।
सामाजिक कार्यकर्ता जोरू बथेना ने कहा- “हालांकि, इसमें कोई मानवीय क्षति नहीं हुई है लेकिन पेड़ पौधों के भारी क्षति की आशंका है। ऐसा लगता है कि कई जानवर और पक्षी इस जंगल में लगी आग में फंसे हैं। इसके कारणों का पता लगाना आवश्यक है क्योंकि यह जमीन पर अतिक्रमण का प्रयास हो सकता है।” आग बुझाने के लिए 10 दमकल गाड़िया, सात जम्बो टैंकर्स तीन क्विक रिस्पोंस व्हीकल को मोर्चे पर लगा दिया गया है।
जंगल के दूसरी तरफ आग के फैलने के बाद आपदा नियंत्रण कक्ष ने पास के पुलिस थानों को सूचित किया की अगर कोई फंसा हो तो फौरन आदिवासियों और मवेशियों को वहां से निकालें।