मुंबई: मिसेज़ जोनास अपने मिस्टर के साथ आज जोधपुर से रवाना हो गईं l चार दिन के शादी के कार्यक्रम के बाद वो पहली बार उम्मेद भवन पैलेस से बाहर आये और उनकी तस्वीर भी सार्वजानिक हुई l
प्रियंका और निक ने दो दिसंबर को सात फेरे ले कर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की थी l उसके एक दिन पहले कैथोलिक रीति रिवाज से शादी हुई l
सब्यसाची मुखर्जी की डिज़ाइन की गई साड़ी में बेहद खिलखिला रहीं प्रियंका ने बड़ा ही अलग तरह का डिजाइनर मंगलसूत्र पहन रखा था, जो परम्परागत मंगलसूत्र से थोड़ा डिफरेंट था। उस के साथ डायमंड पेंडेंट भी लगा था।
भरी हुई मांग, हाथों में सुहाग का चूड़ा, मेहंदी लगी हथेलियां और धूप वाले चश्मे में अपने पति संग प्रियंका की जब रवानगी हुई तो जोधपुर एयरपोर्ट पर उन्हें देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी । प्रियंका ने सबका हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में तीन दिनों तक परिवार के लोगों और करीबी दोस्तों के बीच प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का कार्यक्रम हुआ। मेहंदी भी लगी और संगीत भी। ‘गल्ला गुडियां…’ और देसी गर्ल से लेकर विदेशी गानों तक सब ख़ूब नाचे। जमकर जश्न हुआ। अपने नए जीवन सफ़र को निक के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रियंका काफ़ी उत्साहित और ख़ुश नज़र आईं।
जोधपुर से निकला जस्ट मैरिड जोड़े के कारवां का अगला पड़ाव अब दिल्ली होगा। जहां कल यानि मंगलवार को शादी का रिसेप्शन होगा। यहां कई दिग्गज हस्तियों के आने की संभावना है, जिसमें राजनीतिक दलों के नेता, बड़े उद्योगपति और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी शामिल हैं। प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद हनीमून पर कहां जायेंगी इसकी अभी कोई घोषणा नहीं की गई है लेकिन उन्हें अभी शोनाली बोस की फिल्म द स्काई इज़ पिक का काम करना बाकी है। इस फिल्म में उनके साथ फरहान अख्तर और ज़ाहिर वसीम हैं।
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जोधपुर से रवाना
Leave a comment
Leave a comment