आचार्य महाप्रज्ञपब्लिक स्कूल कालबादेवी मुम्बई पूर्व- प्राथमिक विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी

मुंबई। आचार्य महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल कालबादेवी मुम्बई द्वारा आयोजित कार्यक्रम दिनांक ०२-०२-२०२३ से ०३-०२-२०२३ तक किया गया वर्तमान समय में आधुनिक शिक्षा के स्वरूप को बढ़ावा दिया जा रहा है यह कार्यक्रम पूर्व- प्राथमिक विभाग के द्वारा आयोजित किया गया।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन इस विद्यालय के ट्रस्टी अध्यक्ष किशनलाल डागलिया, स्कूल के चेयरमेन डॉ एस के जैन , कार्याध्यक्ष कुंदनमल धाकड़, मंत्री लक्ष्मीलाल डागलिया, उपाध्यक्ष गणपतलाल डागलिया, सुमरेचन्द सुराणा, कोषाध्यक्ष प्रकाश शिशोदिया, सहमंत्री सुरेश मेहता, सह कोषाध्यक्ष,सुरेश डागलिया, कार्यकरिणी सदस्य मीठालाल शिशोदिया, नरेंद्र पोरवाल, तेयुप अध्यक्ष नितेश धाकड़, देवेंद्र डागलियाआदि गणों द्वारा किया गया।उन सभी ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और शिक्षिकाओं को प्रोत्साहित किया।
विद्यालय की निर्देशिका महोदया वनिता मनसुखानी एवं प्रधानाचार्य महोदया कुसुम पाठक जी ने सह भाग लेकर सभी लोगों का मार्गदर्शन किया । यह कार्यक्रम सुबह १०.०० बजे से २.०० बजे तक आयोजित किया गया।
सभी शिक्षिकाओं द्वारा बनाए गए शिक्षण जोड़ की प्रदर्शनी लगाई गई । यह प्रदर्शनी मुख्य रूप से सभी विषयों से जुड़े हुए रोचक चित्रों एवं हस्त कलाकारी का सर्वोत्तम रूप हमें देखने मिला कार्यक्रम में आए हुए सभी मेहमानों ने इसकी भरपूर प्रशंसा की वर्तमान समय में माता- पिता को यह समझना आवश्यक है कि छात्र के मानसिक एवं बौद्धिक विकास में नवीनतम तकनीकी माध्यमों का प्रसार आवश्यक है और शिक्षा के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए अभिभावक गण का सहयोग अत्यंत आवश्यक है पूर्व – प्राथमिक विभाग की सभी कक्षाओं में इस प्रदर्शनी का भव्य आयोजन किया गया था।
इसे देखने के लिए भारी संख्या में अलग-अलग विद्यालयों से उपस्थित गणमान्य लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई दूसरे दिन भी कार्यक्रम को अपार सफलता मिली और शिक्षा संबंधी इस कार्यक्रम को रखने का उद्देश्य सफल रहा भविष्य में भी पूर्व-प्राथमिक विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का इस कार्यक्रम के प्रति उत्साह एवं उमंग बना रहेगा।

शिक्षा की इस अग्रिम पहल के लिए आचार्य महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल अपनी उपस्थिति बरकरार रखेगा यह जानकारी तेयुप अध्यक्ष नितेश धाकड़ ने दी।
समाचार प्रदाता नितेश धाकड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *