भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर भदोही में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अंतर्गत 3 फरवरी 2023 को उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों, निवेश योजनाओं पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला नोडल अधिकारी प्रो डॉ मुरलीधर राम गुप्ता, प्राचार्य, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय, भदोही बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रो सीडी सिंह, पूर्व कुलपति, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक और विशिष्ट अतिथि श्री राजाराम, विशेष सचिव, प्रशासनिक सुधार उत्तर प्रदेश शासन, श्री यशवंत कुमार सिंह मुख्य विकास अधिकारी, डॉ पंकज कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी, श्री उमेश वर्मा, उपायुक्त जिला उद्योग भदोही उपस्थित रहे।
काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर के प्राचार्य प्रो डॉ पीएम डोंगरे ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को माल्यार्पण और बैज लगाकर स्वागत किया. उन्होंने भदोही में लघु और मध्यम उद्योग लगाने के लिए युवाओं का आह्वान करते हुए नवाचार तथा क्रिएटिविटी अपनाने के लिए बल दिया. मुख्य अतिथि प्रो सीडी सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मत्स्य, कृषि, वन्य, कुटीर और लघु उद्योगों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए स्थानीय संसाधनों, इंफ्रास्ट्रक्चर को ध्यान में रखकर उद्योगों की स्थापना करनी चाहिए जिससे कि अन्य प्रदेशों की तरफ श्रमिकों का पलायन रुक सके और आर्थिक रूप से समाज सशक्त बने. उत्तर प्रदेश सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करने के साथ-साथ समय-समय पर प्रशिक्षण इत्यादि भी आयोजित करती है।
युवाओं को आगे आकर इसका लाभ उठाना चाहिए. विशेष सचिव श्री राजाराम ने उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न नीतियों जैसे एग्रीकल्चर पॉलिसी वस्त्र उद्योग पॉलिसी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग पॉलिसी आदि पर प्रकाश डाला और बताया कि उद्योग धंधों की स्थापना के लिए प्रदेश सरकार हर संभव मदद कर रही है. सरकार उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. युवाओं को अपना समय और धन रोजगार उत्पन्न करने के लिए अवश्य चाहिए. उन्होंने लोकल फॉर वोकल पर जोर देते हुए भदोही जिले की पहचान कालीन उद्योग के साथ-साथ अन्य उद्योगों के विकास के लिए युवाओं का आह्वान किया।
उपायुक्त जिला उद्योग ने एमएसएमई और जिले में कालीन उद्योग के साथ-साथ खाद्य एवं फल प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए प्रेरित किया और विभिन्न योजनाओं के बारे में छात्रों को जागरूक किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इन्वेस्टर सम्मिट पर दिए गए वक्तव्य का प्रसारण भी किया. पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भदोही जिले के उपलब्धियों से अवगत कराया गया. जिला सूचना अधिकारी भदोही ने भदोही जिले के युवाओं को उद्योग स्थापना में हर संभव मदद प्रदान करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन केएनपीजी महाविद्यालय के डॉ महेंद्र यादव और धन्यवाद ज्ञापन प्रो डॉ मुरलीधर राम गुप्ता ने दिया. इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों से आए हुए छात्र छात्राएं तथा जिला प्रशासन के कर्मचारी गण मौजूद रहे।
2023-02-05