बल्लारी। संस्था शीरोमणि श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा अध्यक्ष श्रीमान मनसुखलालजी सेठिया एवं उत्तर कर्नाटका आंचलिक प्रभारी श्री कमलजी छाजेड़ एवं सभा प्रभारी एवम् कार्यकारिणी सदस्य श्री केसरीचंद जी गोलछा, कार्यकारिणी सदस्य श्री रमेशकुमार जी चोपड़ा के साथ बल्लारी शहर के परिवारों की सार संभाल करने बल्लारी शहर के तेरापंथ भवन में पधारें।
आगंतुक पदाधिकारी गण का कन्या मंडल के द्वारा कुमकुम तिलक से एवं महिला मंडल द्वारा गुड च्वलेड्डी से स्वागत किया गया। मंचासीन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण एवम् राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सेठिया जी द्वारा श्रावक निष्ठा पत्र के वाचन के बाद किया गया मंच का परिचय अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री बसंत कुमारजी द्वारा एवं स्वागत अभिनंदन पचरंगी दुपट्टा एवं साहित्य से तेरापंथ सभा मंत्री श्री प्रवीण जी गोठी,महिला मंडल मंत्री डिंपलजी, युवक परिषद अध्यक्ष श्री प्रवीणजी कांकरिया अणुव्रत समिति उपाध्यक्ष श्री मंगलचंदजी द्वारा किया।
सभा अध्यक्ष श्री कमलजी ने तेरापंथ सभा बल्लारी की सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुत की, शहर से धर्म संघ में 2 उपासिका भी धर्म संघ में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं ज्ञानशाला प्रशिक्षका श्रीमती हैप्पी बाफना ने ज्ञानशाला की प्रस्तुति देते हुए बताया कि हर रविवार को ज्ञानशाला समय एवं अनुशासन के साथ संचालित की जाती हैं। उत्तर कर्नाटक संगठन यात्रा के दौरान पधारे हुए महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान मनसुखलाल जी सेठिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अध्यात्म के शांतिपीठ , सरदारशहर एवम् 5 दिवसीय जैन संस्कार निर्माण कार्यशाला के साथ साथ संघीय कार्यकर्मों के आयोजन में सिर्फ आयोजन और महत्व के अंतर के बारे में विशेष रूप से जानकारी प्रदान की, महासभा प्रभारीयों ने संगठन यात्रा के बारे में संपूर्ण जानकारी दी आभार ज्ञापन तेयूप मंत्री श्री पंकजजी एवम् कार्यक्रम का कुशल संयोजन अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री बसन्तजी द्वारा किया गया,समापन सभा गीत से सम्पन्न किया गया
प्रेषक
बसन्त कुमार छाजेड़ (बल्लारी)
2023-02-05