टीपीएफ नागपुर ने किया कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन

नागपुर। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, नागपुर द्वारा करियर मार्गदर्शन कार्यशाला श्री राजेंद्र हाईस्कूल व जून्यर कॉलेज में 02/02/2023 को आयोजित की गई। साधारण तौर पर सभी को डॉक्टर एवं इंजीनियर ही बनना होता है। अधिकांश छात्रों को विभिन्न उच्च शिक्षा के क्षेत्र तथा व्यवसाय के बारे में जानकारी नहीं होती है।  पर इन दोनों क्षेत्रों में जिस तरह की स्थिति हो रही है उसको देखते हुए ऐसे कई अन्य क्षेत्र हैं, जिन्हे समय की मांग को ध्यान मैं रखते हुए जानना जरूरी है।काफी कम समय में इसकी पढ़ाई कर आजीविका उत्पन्न करने के लिए विद्यार्थी सक्षम हो जाता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए टीपीएफ नागपुर ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में तेरापंथ प्रफ़ेशनल फ़ोरम के प्रेसिडेंट CA प्रियंक जैन ने करियर का चयन व इसके महत्व को समझाया। उन्होंने तेरापंथ प्रोफेसनल फोरम व करियर काउंसलिंग कार्यक्रम उत्कर्ष के बारे मै जानकारी दी। स्कूल मैनेजमेंट को करियर गाइडेंस हेतु पुस्तके भी भेंट की गई। उन्होंने कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री मोहन नाहतकर, श्री विवेक नाहतकर, प्रिन्सिपल नीता जाधव, डॉक्टर स्मिता नाहतकर का धन्यवाद  किया। गेस्ट स्पीकर प्रेरणा कोटेचा, CA विवेक पारख, डॉक्टर सुमीता जोगड का स्वागत भी किया।
प्रेरणा कोटेचा  फाउंडर ड्रीम करियर काउंसलिंग ने बताया की कैरियर कोई भी हो उसमें हमारी क्षमता पूर्ण रूप से दिखनी चाहिए। जिस व्यक्ति की रूचि जिस क्षेत्र में रहती है, उसी में कैरियर काउंसलिंग की मदद से एक स्पष्ट सोच विकसित की जा सकती है जो उसे तरक्की करने मैं मदद करती है। सीए विवेक पारख ने वाणिज्य क्षेत्र मैं करियर के विकल्पों के बारे मैं बताया। उन्होंने सीए सीएस एमबीए बीबीए ऐसे अनेक विकल्पों के बारे मै बताया।
गवर्नमेंट आयुर्वेद कॉलेज की डॉ सुमिता जोगड़ ने मेडिकल एवं पैरामेडिकल कोर्स के बारे में जानकारी दी। यदि मेडिकल फील्ड में करियर बनाने की चाह हो और डॉक्टर नहीं बन सकते हैं, तो कई सारे पैरामेडिकल कोर्सेज है। इन पैरामेडिकल स्टाफ की आज अत्यंत आवश्यकता है।पैरामेडिकल स्टाफ के बिना मेडिकल व्यवसाय अधूरा है। यह पैरामेडिकल कोर्सेज कम लागत में और कम समय में पूर्ण किए जा सकते है। जिनमें बीपीएमटी, नर्सिंग, डायटिशियन, स्पीच थैरेपिस्ट, फिजियोथैरेपिस्ट, योग शिक्षक, पंचकर्म थैरेपिस्ट, डेंटल टेक्नीशियन ये होते है। 150+ विध्यार्थियो ने इस कार्यक्रम का लाभ लिया।
तेरापंथ प्रफ़ेशनल फ़ोरम की ओर से कार्यक्रम मैं आए सभी अतिथि स्पीकर्स एवम बच्चो का आभार व्यक्त Adv शिवाली पुगलिया ने किया। कार्यक्रम में टीपीएफ के मेम्बर डॉ गौतम जोगड तथा CA प्रतिभा दफ़्तरी भी उपस्थित थे।स्कूल टीचर ज्योत्सना इटनकर तथा भावना सलामे ने कार्यक्रम का संचालन किया।

  • संवाददाता सुरभि सलोनी: सुरेन्द्र मुनोत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *