महासभा अध्यक्ष का आज उत्तर कर्नाटक मे दौरा

कर्नाटक। संस्था शिरोमणि श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा अध्यक्ष श्री मनसुखजी सेठिया उत्तर कर्नाटक तेरापंथ एरिया की सार संभाल संगठन यात्रा के अंतर्गत आज गदग पधारे। उनके साथ उनकी टीम के आंचलिक प्रभारी श्री कमलजी छाजेड़ सभा प्रभारी श्री रमेश चोपड़ा कार्यकारिणी सदस्य श्री केसरीमल गोलछा भी साथ पधारे। समस्त पदाधिकारियों का स्वागत कन्या मंडल की सदस्यों ने तिलक कुमकुम से किया। स्थानीय महिला मंडल सदस्यों द्वारा मंगलाचरण एवम अथिति महोदय परिचय गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
स्थानीय सभा अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने सबका स्वागत किया एवम महासभा अध्यक्ष का परिचय देते हुए कहा की श्रीमनसुखजी एक सरलमाना हमेशा प्रसन्न रहने वाले व्यक्ति है, वे सिर्फ महासभा अध्यक्ष का दायित्व हीं निभा रहे है, आप उड़ीसा प्रांत के राष्ट्रीय स्वयं संघ के राज्य प्रभारी तथा राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण संस्था के पदाधिकारी भी है गदग सभा की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गदग सभा राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट सभा के रूप में दो बार सम्मानित हो चुकी है।
ज्ञान शाला के अंर्तगत भी गदग को विभिन्न कार्यों में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है।
अध्यक्ष महोदय एवम समस्त पदाधिकारियों ने महासभा के विभिन्न आयामों की जानकारी दी, एवं निर्देश दिया की समस्त केंद्र निर्देशित कार्य क्रम को निष्ठा से आयोजित करे।
समस्त अथिति सदस्यों ने गदग सभा के कार्य कलापो की भूरी भूरी प्रशंसा की, स्थानीय तेयूप अध्यक्ष कमलेश जीरावला महिला मंडल मंत्री विजेता भंसाली ने अपने विचार व्यक्त किए। स्थानीय ज्ञानशाला की मुख्य प्रशिक्षिका सोभा संकलेस्चा ने ज्ञानशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की आभार ज्ञापन सभा मंत्री श्री जितेन्द्र संकालेचा द्वारा किया गया, कार्यक्रम संयोजन स्थानीय सभा अध्यक्ष श्री सुरेश कोठरी ने किया। महासभा अध्यक्ष ने अपने उत्तरी कर्नाटक के तीन दिवसीय दौरे पर आज पहले दिन गदग, कोप्पल, होसपेट, और रायचूर, उत्तर कर्नाटक की चार सभाओं की सार संभाल की।

  • सामाचार प्रेषक: मुनिलाल पारख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *