मर्यादा की बातें करना आसान, पालन करना मुश्किलः साध्वी धनश्री जी

कोटा। साध्वी धनश्री के सानिध्य में 159 वां मर्यादा महोत्सव स्टेशन क्षेत्र स्थित तुलसी कुटीर में बहुत ही उत्साह” के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शासनश्री साध्वी धनश्री ने मयार्दा ओं का महत्व बताते हुए कहा कि सृष्टि का निर्माण भी मर्यादा से होता है आचार्य भिक्षु एक मर्यादा पुरुष थे और उन्होंने संघ की चिरजीविता के लिए अनेक मर्यादाएं बनाई वे तात्विक वैज्ञानिक और दार्शनिक पुरुष थे इसी कारण संघ तेजस्वी ओजस्वी बना । मर्यादाओं का निर्माण कलहो न मुक्ति के लिए की गई इसके द्वारा ही परमार्थ परार्थ है । सेवार्थ की सिद्धि प्राप्त हो सकती है। मर्यादा की बातें बहुत लोग करते हैं,लेकिन पालन करने की बात आती है तो उनकी संख्या कम हो जाती इसके कारण लोग परेशान है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी शीलयशा बहुत ही सुंदर रूप में किया । इस अवसर पर साध्वी शीलयशा और साध्वी विदित प्रभा ने गीत के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी। साध्वी सलिल यशा ने अपने वक्तव्य में मर्यादाओं का महत्व बताया सभा के मंत्री धरमचंद जैन, अणुव्रत समिति के मंत्री भूपेंद्र बरडिया युवक परिषद के सचिन जैन महिला मंडल अध्यक्ष उषा बाफना आदि ने विचार प्रस्तुत किए ।
महिला मंडल की मंजू जैन, मधु दुग्गड़, सरिता बरडिया, मधु जैन, अर्पणा जैन, अनिता बारडिया, स्वाति मेहता, श्वेता जैन कविता दुग्गड़, भक्ति मेहता आदि ने बोलते ग्रह के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए महिला मंडल द्वारा बोलते ग्रह के माध्यम से सुंदर प्रस्तुति दी। वरिष्ठ श्रावक अनिल जैन एवं सभा मंत्री धरमचंद जैन ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन करवाया । श्रोतागण सुन कर के भाव विभोर हो गए। उपरोक्त जानकारी कोटा से ते.यू.प के मीडिया प्रभारी सौरव दस्साणी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *