आचार्यश्री के मुंबई प्रवास को लेकर अणुव्रत समिति की तैयारी

मुंबई। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमणजी के मुंबई पदार्पण के अंतर्गत अणुव्रत समिति मुंबई द्वारा अपने स्तर पर पूरे अणुव्रत परिवार के साथ बड़े जोश, उमंग और उल्लास के साथ तैयारियाँ की जा रही है। मोंटेरिया विलेज में पिकनिक के साथ भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
शुरुआत अणुव्रत गीत संगान द्वारा की गई। अणुव्रत समिति मुंबई की अध्यक्षा श्री मती कंचन जी सोनी ने कहा अणुव्रत समिति मुंबई के सभी पदाधिकारियो की सहभागिता से पूज्य प्रवर के मुंबई पदार्पण के अवसर पर नई उमंग नई तरंग कार्यक्रम में आह्वान करतें हुवें कहा की पूज्य प्रवर अपने भगवान युगप्रधान अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी अपनी धवल सेना के साथ अपने मुंबई शहर पधार रहें है।
हम इस ऐतिहासिक एवं स्वर्णिम पल कों यादगार बनाते हुवें आध्यात्मिक की गंगा में नहाते हुवें और हम ज्यादा सें ज्यादा अणुव्रत का प्रचार करतें हुवें अपने तारणहार कों अनैतिकता चरम पर होने से भ्रष्टाचार धड़ल्ले से बढ़ रहा है। इससे हिंसा और अमानवीय कृत्यों को बल मिल रहा। पधारे सभी अणुव्रत परिवार के सहभगियो सें मोंटेरिया विलेज में अणुव्रत का प्रचार/प्रसार किया एवं परिचय सत्र रखा गया, जिसमें सभी संभागियो ने अपना परिचय दिया।
मंत्री श्रीमती वनीता बापना ने कहा आगामी देश भर में इस वर्ष को अणुव्रत अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। मुंबई में भी विभिन्न आयोजनो पर चर्चा की गई। हम अभी के प्रयास से मानव-मानव में पारस्परिक सौहार्द का संचार हो एवं नशामुक्त समाज हो, नैतिक मूल्यों की प्रतिष्ठा हो।
कार्यक्रम कों सफल बनाने में मनोहर जी कच्छारा ठाणे,का विशेष सहयोग रहा जिसमें उनके परिवार कों मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया।अणुविभा उपाध्यक्ष विनोद जी कोठारी, महाराष्ट्र प्रभारी, रमेशजी धोका, मुंबई उपाध्यक्ष रोशनजी मेहता सभी की उपस्तिथि रही।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश जी सोनी,किरणजी परमार, राजेशजी चोधरी, प्रियंका सिंघवी, महावीर सोनी, जितेश ढालावत, राकेशजी बोहरा, बसंतजी कुमठ, अरविंदजी सोनी सुशीलजी हिरण, मुकेश मादरेचा, विकास धाकड़, लतिका डागलिया, अंजु कोठारी का विशेष सहयोग एवं सहभागिता रही।
कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमती वनिता बापना नें किया।

  • ABTYP JTN सें विकास धाकड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *