डॉ दलजीत कौर – एक बहुत उत्साही व्यक्तित्व संस्थापक अध्यक्ष – द अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस के आईएडब्ल्यूए एनजीओ एंबेसडर

असम की राजधानी गुवाहाटी की एक साधारण सी लड़की दलजीत कौर ने अपनी हिम्मत और मेहनत से वो मुकाम हासिल किया कि जो  देश और दुनिया की  महिलाओं के लिए मिसाल बन गई है। खुद घरेलू हिंसा को झेल चुकी दलजीत कौर  गुहाटी  से मुम्बई  नगरी में बॉलीवुड  में अपने सपनो को साकार  करने के लिए आईं  जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत व हौंसले के दम पर नाम कमाया वहीं  समाज सेवा में भी निरंतर व्यस्त रहीं।  फ़िल्म इंडस्ट्री में सीमा बेदी के नाम से  जानी जाने वाली दलजीत एक मल्टी-टास्कर अभिनेत्री हैं। यहां उनका कोई गोड फादर नही था, फिर भी एकेले चलते चलते अपनी मंजिल तक पहुंच ही गई। कई उतार चढाव कई तरह की कास्टिंग काउच से भाग कर कई टी वी धाराविको  में काम किया, जैसे बालिका वधु, सास भी कभी बहु थी, इस प्यार को क्या नाम दू,  CID जैसे धारावहिकों से चर्चित रहीं। शाहरुख खान की फ़िल्म ‘फैन’ व सतीश कौशिक की ‘तेरे संग’ से उनको अलग  पहचान मिली ।
हाल ही में अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने उनके कार्य को देखते हुए उन्हें भारत की एंबेसडर नियुक्त किया। हर एक्सीलेंसी से भी नवाजी गई है। एम व अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लोबल पीस के साथ संलग्न  भी कर रही हैं। दलजीत ने महिलाओं के उन्नति के लिए एक समाजसेवी संस्था “आईवा” की शुरुआत की, जिसके अंतर्गत वह  महिला सशक्तिकरण के लिए सौंदर्य प्रतियोगिताएं व  महिला अधिकारों के प्रति जागरुकता सैमीनार करवाने के अलावा महिला उत्पीड़न के खिलाफ भी आवाज उठाती हैं।  कोविड 19 के दौरान उन्होंने  इंटरनेट के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर “आईवा”  ब्यूटी कॉन्टेस्ट और कई सोशल जागरूकता के कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया। आज विश्व में 50,000महिलाओं का संगठन चला रही जो की समाज के हित में पर्वकाम करते है।
नेशनल ह्यूमन राइट्स की वाईस चैयरपर्सन दलजीत कौर समाज सेवी, महिला सशक्तिकरण व अन्य कार्यों  के लिए अक्रेडिटेड विथ यूनाइटेड नेशन ( AUGP ) की तरफ से  डॉक्टरेट की मानिंद उपाधि भी हासिल कर चुकी हैं।  वह नेशनल अकाली दल इंडिया की अध्यक्ष भी हैं। दलजीत  कौर मल्टी-टास्कर अभिनेत्री  के इलावा एक सक्षम मेकअप आर्टिस्ट, स्किन सोशलिस्ट हेयर डिज़ाइनर भी है उन्होंने  इंग्लैंड के चेस्टर से  कॉस्मेटोलॉजिस्ट की ट्रेनिंग ली थी। दलजीत कौर ने उनकी  अमरसिने प्रोडक्शन  कंपनी के बैनर तले कई अवॉर्ड शो कर रही है 2018 से।
सरस्वती बाई दादा साहेब फालके अवार्ड शो  जो की फिल्म की पुराने एस्टेब्लिश्ड कलाकारों का सम्मान करती है।  एसडीपी  वूमेन अवॉर्ड का आयोजन कर दुनिया की 500 महिलाओं को उनके बेहतरीन कार्यों व शख्सीयत के लिए सम्मानित कर चुकी हैं। आपने इसी बैनर तले यूट्यूब के लिए वेबसर्स , म्यूजिक एल्बम  प्रोड्यूस कर के कई नए कलाकारों भी काम दिया। दलजीत कौर स्वयं साल 2016 में ‘मिसेज़ यूनिवर्स पॉपुलर’ रह चुकी हैं। उन्होंने कई नए कलाकारों के लिए प्लेटफॉर्म उफलब्ध करवाया है।  दलजीत की आनेवाली फिल्में हैं यशपाल शर्मा के संग मिस्टर पानवाला, और मीता वशिष्ट के साथ मीर सरवर।
आईवा (IAWA) इस वक़्त महिलाओं के उत्थान के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर कई सफल प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का सफल आयोजन करवा रही हैं।  उनका सपना है की आर्टिस्टों के लिए एक क्लब बनाया जाए जहा आर्टिस्ट अपनी कला को बांट सके ,और एक ओल्ड एज होम की भी स्थापना उन्होंने कर दी है जो की एक अदभुत घर होगा जहा सीनियर सिटीजन एवम अनाथ बचो को एक साथ रखा जाएगा और उनके भाविश को उजागर किया जाएगा।

  • मुंबई प्रतिनिधी रमाकांत मुंडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *