उधना। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में युवक परिषद – उधना द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय कॉंफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग कार्यशाला के दीक्षान्त समारोह में अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयेशजी मेहता की अध्यक्षता में भव्य आगाज हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ निर्मलजी चोरडिया की उपस्तिथि रही ।
अतिथी विशेष सीपीएस राष्ट्रीय सहप्रभारी श्री कुलदीपजी कोठारी, सीपीएस ट्रेनर चिरागजी पामेचा, गरिमामय उपस्तिथि महिला मंडल अध्यक्षा जसुजी बाफना, टीपीएफ सूरत अध्यक्ष श्री अखिलजी मारू तथा अभातेयुप परिवार भी उपस्तिथ रहे। तेयुप – उधना अध्यक्ष श्री सुनील चंडालिया , उपाध्यक्ष अर्पित नाहर, उपाध्यक्ष हेमंत डांगी, तेयुप पदाधिकारी, कार्यकता, सीपीएस संयोजक- अनिल सिंघवी, अरविंद कच्छारा, उज्जवल चपलोत तथा सीपीएस बैच के 31 संभागियों ने विभीन्न – विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी । तथा संभागियों के परिजनों ने भी उत्साहवर्धन हेतु अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई।
यह कार्यशाला को 16 जनवरी से 22 जनवरी तक प्रति दिन रात्रि 9 बजे से तेरापंथ भवन उधना मे आयोजित किया गया। सभी संभागियों को दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। अंत में आभार कार्यशाला संयोजक अनिल सिंघवी ने किया ।
2023-01-28