सूरत। तेरापंथ युवक परिषद सूरत द्वारा संचालित आचार्य महाप्रज्ञ चिकित्सालय ने वीआईपी प्लाजा श्याम मंदिर,सोमेश्वर स्क्वेयर वेसू पर दो डेंटल चेयर एवं लैबोरेट्री तथा मेडिकल स्टोर मनी आर्केड वेसू का शुभारंभ अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री पंकज डागा उपाध्यक्ष श्री जयेश मेहता एवं महामंत्री श्री पवन मंडोत द्वारा जैन संस्कार विधि से किया गया।
उद्घाटन सत्र मैत्री हॉल तेरापंथ भवन पर रखा गया।जिसमें तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री अमित जी सेठिया ने पधारे हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया।
जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष श्री नरपत कोचर, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष श्री राखी जी बैद, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री विजयकांत खंटेड, तेरापंथ युवक परिषद सूरत पूर्व अध्यक्ष, आभातेयुप साथी, तेयप सूरत पदाधिकारी गण एवं कार्यकारिणी सदस्यों के साथ में आचार्य महाप्रज्ञ चिकित्सालय स्थाई समिति एवं आचार्य महाप्रज्ञ चिकित्सालय की संपूर्ण टीम उपस्थित रही।
2023-01-28