कानपुर: गुरुकुल एकेडमी के बैनर तले MIVDO एप्प द्वारा ‘कानपुर के रॉकस्टार’ नामक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से सहभागी 11 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक की धनराशि जीत सकते हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन 5 दिसंबर से शुरू होकर 5 जनवरी तक चलेगा।
एकडमी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह प्ररियोगिता अपने आपमें अनोखी प्रतियोगिताहै, जिसके तहत प्रतियोगी एक एप्प के जरिए यह धनराशि थोड़ी सी मेहनत करके जीत सकता है और ‘कानपुर के रॉकस्टार’ नामक इस प्रतियोगिता का विजेता बन सकते है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर में जाकर MIVDO नामक एप्प डाऊनलोड करना होगा तथा इसमें वीडियो अपलोड करना है। जो प्रतियोगी सबसे ज्यादा लाइक बटोरेगा उसे इस प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया जाएगा और उसे स्मृति चिन्ह व 11000 रुपए साथ ही सबसे अधिक लाइक जुटाने वाले स्कूल को 1 लाख तक की ईनाम राशि प्रदान की जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की आयु सीमा निर्धारित की गई है, जिसके तहत प्रतिभागी की उम्र 0 से 17 वर्ष तक ही होनी चाहिए और उन्हीं को इसमें शामिल किया जाएगा जो कम से कम 100 लाइक बटोरने में कामयाब होंगे।
क्विज की मुख्य आयोजक टीएमएस प्रा.लि. नामक कंपनी है जबकि इसकी को-ऑर्डिनेटर गुरुकुल अकेडमी, कानपुर की श्वेता पांडेय हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए श्वेता से 82993 87177 या 9935439166 पर संपर्क किया जा सकता है।
गुरुकुल एकेडमी द्वारा ‘कानपुर के रॉकस्टार’ प्रतियोगिता का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment