विद्युत विभाग द्वारा मशरूम उत्पादकों के ऊपर दर्ज कराई गई एफआईआर का शीघ्र होगा निराकरण

बस्ती उत्तर प्रदेश:- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मशरूम उत्पादकों को आश्वस्त किया है कि विद्युत विभाग द्वारा उनके ऊपर दर्ज कराई गई एफआईआर का शीघ्र निराकरण किया जाएगा। हर्रैया ब्लाक के पुरैना खास मे मशरूम उत्पादकों को विद्युत का टेंपरेरी कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया है। उन्होंने उपजिलाधिकारी हर्रैया को निर्देशित किया कि मशरूम उत्पादन वाले गांव पुरैना खास, नागपुर, चैनपुर, दिवाकरपुर में सार्वजनिक ग्रामसभा की भूमि चिन्हित करें, जहां भूमिहीन मशरूम उत्पादक मशरूम उत्पादन का कार्य करेंगे। वर्तमान में मशरूम उत्पादकों ने किसानों से किराए पर जमीन ली हुई है और इसका उन्हें बहुत अधिक किराया देना पड़ता है।
जिलाधिकारी ने पुरैना खास में विकास प्रेरणा मशरूम उत्पाद समूह द्वारा स्थापित मशरूम उत्पादन केंद्र का निरीक्षण किया तथा उनका हौसला अफजाई किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि मशरूम का उचित मूल्य दिलाने के लिए कलेक्ट्रेट में प्रेरणा बिक्री केंद्र स्थापित किया जाएगा। उन्होंने खंड विकास अधिकारी हर्रैया को निर्देशित किया कि मशरूम उत्पादकों में से चिन्हित करके वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग पेंशन के लिए उनका फार्म भरवाए। कृषि विभाग से संपर्क स्थापित करके भूस्वामी मशरूम उत्पादको को पोर्टेबल सोलर पंप की व्यवस्था कराएं। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी गुलाबचंद, डीसी एनआरएलएम रामदुलार, बीडीओ आलोक उपाध्याय, डॉक्टर राज मंगल चौधरी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।