भुवनेश्वर:मेजबान भारत और बेल्जियम के बीच रविवार को खेला गया हॉकी वर्ल्ड कप का पूल-सी मुकाबला 2-2 से ड्रॉ समाप्त हुआ। भुवनेश्वर में दर्शकों से खचाखच भरे कलिंगा स्टेडियम में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने अच्छी शुरुआत की लेकिन भारत ने भी उसे कड़ी टक्कर दी। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह ने 1-1 गोल किया।बेल्जियम के एलेक्जेंडर हेन्ड्रिक्स और सिमोन गुगनार्ड ने भी 1-1 गोल दागा।
बेल्जियम टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और शुरुआती मिनट में ही पेनल्टी कॉर्नर हासिल कर लिया। हालांकि भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कमाल का बचाव किया और मेहमान टीम को गोल करने में सफलता नहीं मिली। इसके बाद मैच के आठवें मिनट में बेल्जियम को फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर एलेक्जेंडर हेन्ड्रिक्स ने गोल कर मेहमान टीम को बढ़त दिला दी।
पहले क्वॉर्टर की समाप्ति तक बेल्जियम के पास बढ़त बरकरार रही। दूसरे क्वॉर्टर में भी बेल्जियम के खिलाड़ियों ने ज्यादा समय तक गेंद को अपने कब्जे में ही रखा। हाफ टाइम तक स्कोर बेल्जियम के पक्ष में ही रहा।
तीसरे क्वॉर्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ अटैकिंग हॉकी खेली और उसे 35वें मिनट में एक पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन उसे गोल में तब्दील करने में कामयाबी नहीं मिल सकी।
भारत को सफलता 40वें मिनट में मिली और हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। हरमनप्रीत ने इस बड़े मौके को भुनाया और टीम को बराबरी दिलाई। चौथे क्वॉर्टर के शुरू में ही भारतीय टीम ने बढ़त बनाने की कोशिशें तेज कर दीं और 47वें मिनट में सिमरनजीत ने गोल दाग स्कोर 2-1 कर दिया।
मैच समाप्ति से कुछ मिनट पहले तक ऐसा लग रहा था कि भारत इस मैच में बेल्जियम को हराने में कामयाब होगा लेकिन 56वें मिनट में गोल सिमोन गुगनार्ड ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सिमोन ने मैदानी गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। इसके बाद कोई गोल नहीं हो सका और मैच ड्रॉ समाप्त हुआ।
भारत और बेल्जियम के बीच मैच 2-2 से ड्रॉ
Leave a comment
Leave a comment