भरुच। युगप्रधान शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य डॉ मुनिश्री पुलकित कुमारजी नचिकेता मुनि आदित्य कुमारजी ठाणा 2 अहमदाबाद से खेड़ा, आनंद, बड़ोदरा के श्रावकों की सार संभाल करते हुए 5 जनवरी 2023 को भरूच में प्रियंका अरविंद छाजेड़ के निवास B-52 भिक्षु श्रद्धा पधारे। वहां पर अनुव्रतन्यास के प्रधान न्यासी दिल्ली से श्री कन्हैयालालजी पटावरी (K L जैन साहब) ने मुनि श्री के दर्शन किए तथा 76 वें जन्मदिन का आशीर्वाद प्राप्त किया। डॉ मुनिश्री पुलकित कुमारजी ने जन्मदिवस की आध्यात्मिक मंगल कामना की।
मुनिश्री ने तेरापंथ भवन निर्माण की सामाजिक उपयोगिता की चर्चा की तो K L जैन साहब ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि भरूच अंकलेश्वर में तेरापंथ भवन के संदर्भ में हमारी ओर से पूरा सहयोग है और आगे भी रहेगा। इस अवसर पर मुनिश्री ने कहा K L Jain साहब ऐसे व्यक्तित्व हैं जो धर्मसंघ की सेवा के लिए सदा तत्पर रहते हैं और जिन्होंने विशेषकर 3 गुरुओं की कृपा और विश्वास को प्राप्त किया है। तेरापंथी सभा के मंत्री अरविंद छाजेड़ ने मुनिश्री एवम श्री K L जैन साहब का आभार व्यक्त किया।
मुनिश्री के साथ जैन साहब ने समसामयिक अन्य विषयों पर भी चर्चा वार्ता की। सभा के परामर्शक श्री नरेन्द्रजी छाजेड़, उपाध्यक्ष अनिलजी गुलगुलिया, सहमंत्री प्रमोदजी महनोत, महिला मंडल अध्यक्षा अंजुजी गुलगुलिया, मंत्री प्रियंकाजी छाजेड़, कोषाध्यक्षा सीमा जी महनोत के अलावा भरुच-अंकलेश्वर के श्रावक- श्राविकायो की अच्छी उपस्थिति रही। मुनिश्री अंकलेश्वर से कीम होते हुए सूरत पधारेंगे।
2023-01-07