वाशी। मुनिश्री डॉ. अभिजीत कुमारजी एवं जागृत कुमारजी एक ऐसे मिशन पर निकल चुके है जिसका नाम है पारिवारिक उत्थान। तनसुखजी के निवास स्थान, एम.जी काम्प्लेक्स, वाशी में पारिवारिक उत्थान का कार्यक्रम किया गया। जागृत मुनि ने बताया कि किस तरह परिवार के सदस्यों को पॉज़िटिव रह कर घर का वातावरण क्लेश फ्री रखना चाहिए। साथ ही डॉ. मुनिश्री अभिजीत कुमारजी ने बताया कि किस तरह गलतियों को एक्सेप्ट कर के परिवार में समस्याओं को कम किया जा सकता है, या मूल रूप से खतम किया जा सकता है। वाशी की सभी परिषदों की अच्छी उपस्थिति रही।
मुनिश्री ने पधारे हुए श्रावकगण के प्रश्नों व समस्याओं को सुना व समाधान किया। मेरा सुधार, मेरा उद्धार की एक लय ध्वनि की गूंज से पधारे हुए श्रावक गण में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ। अंत में मंगलपाठ के साथ प्रोग्राम को सम्पन्न किया गया।
2023-01-07