लास एंजिलिस:डियोनटाय विल्डर ने 12 दौर के मुकाबले में खंडित फैसले में ब्रिटेन के टाइसन फ्यूरी के साथ शनिवार को मैच बराबर छूटने के बाद डब्ल्यूबीसी मुक्केबाजी हैवीवेट खिताब बरकरार रखा। न्यूज एजेंसी एएफपी विल्डर ने फ्यूरी को दो बार रिंग में गिराया लेकिन नॉकआउट जीत दर्ज करने में विफल रहे।
तीनों जजों ने इस दौरान अलग अलग फैसले सुनाए। एक जज ने 115-111 से विल्डर के पक्ष में जबकि दूसरे ने 114-112 से फ्यूरी के पक्ष में फैसला सुनाया। तीसरे जज ने दोनों को समान 113-113 अंक दिए। विल्डर ने कहा, ”मुझे लगता है कि उसे दो बार रिंग में गिराने से निश्चित तौर पर मुकाबला मैंने जीता।”
World Boxing Championship: ड्रॉ के बाद विल्डर ने बरकरार रखा हैवीवेट खिताब
Leave a comment
Leave a comment