मुंबई:शादी डॉट कॉम के जरिए एक महिला से करीब 27 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में यूनिट 2 अपराध शाखा ने एक व्यक्ति को असल्फा विलेज से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम निमेश चोटालिया (32) है।
पुलिस का कहना है कि निमेश खुद को विदेशी कारोबारी बताकर शादी करने के नाम पर धनी तलाकशुदा महिलाओं एवं युवतियों को फंसाता था। वह उनसे विदेश से भारत आकर मिलने की बात करता और मिलने का दिन तय हो जाने पर कस्टम अधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट पर सामान रोक दिए जाने का बहाना कर पैसा अकाउंट में ट्रांसफर करने की बात कहता।
इस तरह से और भी बहाने बनाकर वह सामने वाले से लाखों रुपये ठग लेता और बाद में फोन बंद कर गायब हो जाता था। यूनिट 2 के सीनियर पीआई प्रशांत राजे के नेतृत्व में पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर आरोपी निमेश के मोबाइल एवं ईमेल से उसकी लोकेशन का पता लगाकर घाटकोपर के असल्फा से गिरफ्तार कर लिया।
शादी.कॉम के जरिए 27 लाख की ठगी, गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment