बेहद कम उम्र में कड़ी मेहनत, बड़ी उपलब्धियां हासिल करने वाले कोई-कोई ही होते हैं। और लैंडमार्क बनने वाले तो बेहद विरले। हमारे बीच एक ऐसा ही युवा नाम है चिराग गणपतलालजी डागलिया का। जो काफी कम उम्र में इंश्योरेंस की दुनिया में बड़ा नाम बन चुके हैं या यूं कहें कि चिराग गणपतलाल डागलिया बीमा की दुनिया के ‘लैंडमार्क’ बन चुके हैं। नाइस इंश्योरेंस लैंडमार्क के डायरेक्टर चिराग हाल ही में अपनी विदेश यात्रा से लौटे हैं। एलआईसी के चेयरमैन श्री वीके शर्मा ने वर्ष 2018 के कॉरपोरेट क्लब की सर्वोच्च सदस्यता एवं यूरोप के ग्रीस देश की एजुकेशनल सेमिनार में शामिल होने के लिए श्री चिराग डागलिया को अवार्ड देकर सम्मानित किया था। श्री चिराग हर वर्ष लाइफ और जनरल इंश्योरेंस के क्षेत्र में अपने इतिहासिक रिकॉर्ड द्वारा अमेरिका, साउथ अफ्रीका, जापान, हॉंगकॉंग, कनाडा, केन्या, ऑस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक, दुबई, स्विट्जरलैंड और इस बार ग्रीस में उपस्थिति दर्ज कर भारत का गौरव बढ़ाया है।
श्री चिराग डागलिया मात्र 18 वर्ष की उम्र में एलआईसी के अभिकर्ता बनकर कम उम्र में ही एमडीआरटी, 6 बार सीओटी और गत सात वर्षों से एलआईसी के उच्चतम क्लब कार्पोरेट क्लब में स्थान प्राप्त कर दुनियाभर में नाम रोशन कर रहे हैं। बीएमएस, एमबीए की शिक्षा प्राप्त चिराग ने सन 2014 में लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेट मीट, केपटाउन (साउथ अफ्रीका), अमेरिका की मीटिंग 2015 में मिलियन डालर राउंड टेबल और जनवरी 2016 में इंटरनेशनल इंश्योरेंस कार्पोरेट कन्वेंशन-टोक्यो (जापान) में हिस्सा लेकर अपने व्यवसाय को नई दिशा दी। 2016 में एलआईसी प्रतियोगितात्मक सफलता हासिल कर वैंकुअर कनाडा में प्रतिनिधित्व किया।
चिराग ऐसे पहले अभिकर्ता हैं जिनके मुंबई कार्यालय का उद्घाटन एलआईसी के राष्ट्रीय चेयरमैन एस. के. राय द्वारा किया गया। यह उनके सफलता और व्यावसायिक सम्मान और कार्यकुशलता का सुंदर प्रमाण है। इंश्योरेंस व्यवसाय में आधुनिकता को समाविष्ट करते हुए उच्च तकनीक से परिपूर्ण इंश्योरेंस लैंडमार्क के माध्यम से एक एंड्राइड मोबाइल एप बनाया है, जिसमें ग्राहकों को महत्वपूर्ण लाभ और सुविधाएं मिलेंगी। इस एप का उद्घाटन भी एस.के. राय के द्वारा किया गया है।
चिराग जी एवं उनके पिता श्री गणपतलाल जी डागलिया द्वारा स्थापित नाइस इंश्योरेंस फाउंडेशन की ओर से कंपनी कार्यालय में टच स्क्रीन कियोस्क द्वारा एलआईसी पॉलिसी स्टेटस, सरेंडर, वैल्यू, लोन प्रीमियम व अन्य सेवाओं की जानकारी उपलब्ध है, इस कियोस्क के द्वारा ग्राहकों को बेहतरीन सेवा उपलब्ध हो रही है। फाउंडेशन के माध्यम से चिराग इंश्योरेंस के क्षेत्र में जागरुकता भी कर रहे हैं। इंश्योरेंस के क्षेत्र विशेषकर एलआईसी, मेडिक्लेम, ज्वेलरी दुकान इंश्योरेंस, वाहन इंश्योरेंस व अन्य में चिराग डागलिया एक लैंडमार्क की तरह उभरे हैं। इनकी कंपनी ‘नाइस इंश्योरेंस लैंडमार्क’ क्लेम पास करवाने में कीर्तिमान स्थापित किया है। स्वभाव से विनम्र, बुलंद हौसले के धनी चिराग डागलिया अपने पिता गणपतलालजी डागलिया को अपना आदर्श मानते हैं। उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए चिराग अपने प्रगतिशील विचारों से परिवार, समाज और देश के लिए सतत अच्छे कार्य करते रहना चाहते हैं। वे व्यवसाय के साथ ही अपने ग्राहकों से सुदृढ़ संबंध रखने में विश्वास करते हैं। इसी का परिणाम है कि आज 22 हजार से अधिक ग्राहकों को अव्वल दर्जे की सेवा प्रदान करते हुए व 10500 ग्राहकों को 100% क्लेम सेटमेंट कर इंश्योरेंस के क्षेत्र में अग्रणी बने हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि कंपनी की स्थापना चिराग के पिता श्री गणपतलाल जी डागलिया ने किया था जो 1984 से सेवाएं दे रहे हैं। आपने गोल्ड मेडल से लेकर सैकड़ों अवॉर्ड प्राप्त किए है। पिता-पुत्र मिलकर कंपनी को एक से बढ़कर एक आयाम तक पहुंचाया है। इंश्योरेंस की सभी तरह की सेवा आपके पास उपलब्ध है। आपने नाइस फाउंडेशन के माध्यम से इंसुरेंस की फ़्री सेवा भी देते है जो दूसरे एजेंट द्वारा ली हुई पॉलिसी के लिए है इंसुरंस की हर समस्या का समाधान आपके पास है।
इंश्योरेंस की दुनिया के ‘लैंडमार्क’ बने चिराग डागलिया
Leave a comment
Leave a comment