नई दिल्ली: दिग्गज निशानेबाजों में शुमार अभिनव बिंद्रा ने शुक्रवार को एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली और वह आईएसएसएफ ब्लू क्रॉस सम्मान हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। भारत के एकमात्र ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा को शुक्रवार को निशानेबाजी का यह शीर्ष सम्मान दिया गया। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी की शीर्ष संस्था आईएसएसएफ की ओर से दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान ब्लू क्रॉस है और 36 वर्षीय बिंद्रा पहले भारतीय शूटर हैं जिन्हें यह सम्मान मिला है। यह अवॉर्ड निशानेबाजी के खेल में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है।
अभिनव बिंद्रा ने कहा कि वह इस सम्मान को पाकर अभिभूत हैं। उन्होंने कहा, ‘आईएसएसएफ के शीर्ष अवॉर्ड को पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ऐथलीटों और आईएसएसएफ के लिए काम करना काफी अच्छा रहा।’ बिंद्रा ने अपने करियर में एक ओलिंपिक गोल्ड मेडल (साल 2008 में), एक वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल (2006) और 7 कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल जीते हैं। इसके अलावा उनके नाम 3 एशियन गेम्स मेडल भी हैं।
साल 2008 में बीजिंग में हुए ओलिंपिक गेम्स की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने के बाद वह देशभर में छा गए थे। उन्हें साल 2000 में अर्जुन अवॉर्ड और 2001 में राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा जा चुका है। साल 2009 में उन्हें पद्मभूषण सम्मान मिला था। 2016 रियो ओलिंपिक में अपने दूसरे ओलिंपिक मेडल से चूकने के बाद बिंद्रा ने 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट का फैसला किया था।
अभिनव बिंद्रा को मिला शूटिंग का शीर्ष सम्मान- द ब्लू क्रॉस
Leave a comment
Leave a comment