मुंबई:यूएई जाने का सपना देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। अगर यह योजना सफल रही तो जल्द ही आप यह सफर प्लेन की जगह ट्रेन कर। यूएई एक ऐसी ट्रेन चलाने की योजना पर काम कर रहा है, जिससे मुंबई से फुजैराह का सफर महज चंद घंटों में पूरा किया जा सकेगा। यह अंडरवॉटर ट्रेन होगी।
खबर है कि संयुक्त अरब अमीरात ने अंडरवॉटर ट्रेन नेटवर्क पर काम करना शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि इस फ्लोटिंग अंडरवॉटर नेटवर्क से यूएई के साथ भारत को भी काफी फायदा होगा। यहां के मसदर शहर की कंसल्टेंसी के फाउंडर अलशेही का कहना है कि यह पूरा नेटवर्क तकरीबन 2000 किलोमीटर से भी कम का होगा और इसे पास होने के लिए कई सारे पहलुओं से गुजरना होगा। कहा जा रहा है कि इस नेटवर्क से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार बढ़ेगा। फुजैराह बंदरगाह से तेल और उत्तरी मुंबई की नर्मदा नदी से इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के काम में बढ़ोतरी होगी।
जमीन के बाद अब दुनिया के कई देश अंडरवॉटर रेल नेटवर्क पर काम कर रहे हैं। इनमें चीन, रूस, कनाडा और अमेरिका का नाम प्रमुख है। यूएई ही नहीं मुंबई को 2022 तक अहमदाबाद से भी अंडरवॉटर ट्रेन से जोड़ने की योजना है।
समुद्र के बीच से निकलेगी ट्रेन, चंद घंटों में मुंबई से पहुंच जाएंगे यूएई
Leave a comment
Leave a comment