मुंबई:कंगना रनौत कीआगामी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को लेकर विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। खबर है कि फिल्म में काम कर रहे मजदूरों और टेक्निशनों का बकाया पैसा न देने की वजह से मजदूर यूनियन और फेडरेशन वालों ने बुधवार को फिल्म की बची हुई शूटिंग रोक दी है।
बता दें कि फिल्म की तीन-चार दिनों की शूटिंग होनी बाकी थी। फेडरेशन के चेयरमैन बीएन तिवारी और जनरल सेक्रेटरी अशोक दूबे तथा मजदूर यूनियन के जनरल सेक्रेटरी गंगेश्वर श्रीवास्तव के मुताबिक, फिल्म के लिए मजदूरों, टेक्निशनों और इक्विपमेंट का डेढ़ से दो करोड़ रुपये बकाया है। इस बारे में कई बार निर्माता कमल जैन से बात किया गया, मगर बात नहीं बनीं। बी. एन. तिवारी के मुताबिक, जब तक बकाया पैसा नहीं दिया जाएगा, तब तक वर्कर्स इस फिल्म से अपनी दूरी बनाकर रखेंगे।
बता दें कि ‘मणिकर्णिका’ अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर यानी 25 जनवरी को रिलीज़ होगी, जो कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कंगना रनौत झांसी की रानी की भूमिका में हैं।
रोक दी गई कंगना की फिल्म की शूटिंग
Leave a comment
Leave a comment