शेखपुरा:2019 लोकसभा चुनाव से पहले लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष व रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान ने कहा कि मम्मी चुनाव नहीं लड़ेंगी। क्योंकि, वह सक्रिय राजनीति से दूर रहना चाहती हैं। उनके इस फैसले को पूरा पासवान परिवार सम्मान करता है। लोजपा की पूरी इकाई और पार्टी का संसदीय बोर्ड चाहता है कि पापा राज्यसभा में जाएं। मंगलवार को स्थानीय सर्किट हाउस में वे मीडियाकर्मियों से बातें कर रहे थे।
सांसद ने कहा कि पार्टी चाहती है अब लोजपा सुप्रीमो चुनाव नहीं लड़ें और वे राज्य सभा में मनोनीत होकर देश की सेवा करें। पार्टी का ऐसा मानना है कि वे चुनाव नहीं लड़ते हैं तो पार्टी उनका ज्यादा उपयोग कर लाभ ले सकती है। चिराग पासवान ने कहा कि पापा अब भी लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं। पार्टी का मानना है कि लोजपा सुप्रीमो की जो मंशा होगी वह पार्टी को मान्य होगा। उनकी मम्मी के हाजीपुर से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ अफवाह है।
रालोसपा के एनडीए से अलग होने के बारे में सांसद ने कहा कि अभी यह कहना जल्दीबाजी होगी, क्योंकि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के पुराना मित्र हैं। उपेंद्र कुशवाहा को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि रालोसपा प्रमुख द्वारा जो मीडिया और सार्वजनिक मंचों से बयान दिया जा रहा है वह ठीक नहीं। उन्हें गठबंधन के भीतर मसला उठाना चाहिए।
लोकसभा चुनाव राम मंदिर के मुद्दे पर लड़ने की बात पर सांसद ने कहा कि लोजपा कभी धर्म और सांप्रदायिकता को आधार नहीं बनाया है और न बनाएगा। राम मंदिर के मुद्दे पर पीएम ने भी कुछ नहीं कहा है। इसलिए एनडीए विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी। स्थानीय मुद्दे पर शेखपुरा को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने पर सांसद ने सीएम नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उनकी मांग पर सीएम ने जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित किया है और जल्द ही इसका लाभ किसानों को मिलने लगेगा।
LJP चाहती है रामविलास पासवान जाएं राज्यसभा: चिराग पासवान
Leave a comment
Leave a comment