गोवा। गोआ फ़िल्म बाजार फ़िल्म निर्माताओं के लिए स्वर्ग माना जाता हैं इस बार भी पिछली बार की तरह उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वधान में चल रहे फ़िल्म बंधु का स्टाल फ़िल्म निर्माताओं के बीच मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। फिल्म बाज़ार के पहले दिन यूपी फिल्म बंधू के सचिव व् सुचना निदेशक शिशिर ने नालेज सिरिस के दौरान कहा हम अपनी फिल्म नीति में और विस्तार करने जा रहे है जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कराने पर भी विचार हो रहा है इस दौरान उन्होंने कई फिल्म निर्माताओं के प्रश्नों का भी समाधान किया । गोवा फिल्म बाज़ार के दुसरे दिन फ़िल्म बंधु के संयुक्त सचिव दिनेश सहगल ने एक वार्ता में बताया की करीब 200 से अधिक फिल्मों के हमे प्रपोजल हमे प्राप्त हुए हैं साथ औसतन हर महीने दस से अधिक फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न लोकेशनों पर चल रहीं है।
गोआ फ़िल्म बाज़ार में मिली प्रतिक्रिया से उत्साहित दिनेश सहगल ने कहा साल में एक बार होने वाले इस महोत्सव से कोई भी फ़िल्म निर्माता अछूता नहीं रह सकता यही सोच लेकर हम अपनी फिल्म बंधु की नीति उन निर्माताओं के बीच लेकर आये हैं। इस बीच कई बड़े फ़िल्म निर्माताओं का तांता गोआ फ़िल्म बाजार के स्टाल में लगा रहा जिनमें मशहूर फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी जिन्होंने शोले जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म निर्देशित की उन्होंने प्रदेश सरकार की फ़िल्म बंधु की नीति सरहना करते हुए कहा की फ़िल्म बंधु की नीति की न सिर्फ आकर्षक हैं बल्कि छोटे निर्माताओं जीवनदायनी हैं सरकार को इसमें थोड़ी तबदीली लाते हुए कुछ अलग तरह की फिल्मों जिनका बजट 100 करोड़ से अधिक का होता हैं उन्हें मिलने वाले अनुदान भी अधिक होना चाहिये ताकि उन्हें भी फ़िल्म नही चलने पर कम घाटा हों। कॉमेडी फिल्मों के जादूगर निर्देशक डेविड धवन भी स्टाल पर पहुँचे उन्होंने लखनऊ में शूटिंग करने की बात कही और अपने विद्यार्थी जीवन को याद किया जो उत्तर प्रदेश में ही बीता हैं । इस बीच फ़िल्म लेखक धीरज मिश्र जो अपनी चार फ़िल्म उत्तर प्रदेश में शूट कर चुके हैं कुम्भ के दौरान अपनी फिल्म मोक्ष की शूटिंग की इलाहाबाद में करने की बात कही जिसके लिए फिल्म बंधु ने उन्हें अश्वासक्त किया कि उन्हें पूरी सहायता की जाएगी। फ़िल्म बंधु के स्टाल पर विशाल भारद्वाज , संजय भूटानी जैसे सरीखे फ़िल्म निर्माता भी पहुँचे तो वही लखनऊ की अभिनेत्री कंचन अवस्थी ने स्टाल पर कहा कि सरकार की नीति की वजह से भी स्थानीय कलाकारों को खूब प्रोत्साहन मिला हैं।
ग़ालिब फिल्म के निर्माता घनश्याम पटेल ने अपनी अगली फ़िल्म गँगा की शूटिंग कानपुर में करने की बात कही हैं। फ़िल्म बंधु के वरिष्ठ सहायक ज्ञान दास आर्या ने बताया की हम न सिर्फ हिंदी बल्कि बाकी क्षेत्रीय भाषाओं की भी मदद करना चाहते हैं बशर्ते वो हमारे गाइडलाइंस को पूरी करते हों। अगले वर्ष और भी नई साकार नीतियों के साथ फ़िल्म बंधु न सिर्फ गोआ फ़िल्म बाज़ार बल्कि देश मे सिनेमा से जुड़े सभी महत्वपूर्ण मंचो पर अपनी भागिता दर्ज कराएगा ऐसा विश्वास फ़िल्म बंधु के संयुक्त सचिव दिनेश सहगल ने जताया हैं।
आकर्षक है यूपी सरकार की फिल्म बन्धु की नीति : रमेश सिप्पी
Leave a comment
Leave a comment