विरार। आचार्य महाश्रमण जी के आज्ञानुवर्ती, उग्रविहारी, तपोमूर्ति मुनि श्री कमलकुमारजी स्वामी ठाना 3 आज नालासोपारा से विहार कर तेरापंथ भवन विरार पधारे। मुनि श्री के रास्ते की विहार सेवा में तेयुप व सभा के सदस्यों ने लाभ लिया जिसमे विरार से सभा अध्यक्ष तेजराज हिरण, मंत्री अजयराज फुलफगर, तेयुप अध्यक्ष विजय धाकड़,उपाध्यक्ष हेमंत धाकड़,नरेश बोहरा,कोषाध्यक्ष विनोद कोठारी,राकेश चोरडिया,प्रकाश चोरडिया, ख्याली धाकड़,गौतम ढलावत, विकास,सुखलाल चौहान,गणेशलाल सोलंकी,रमेश सोलंकी, नालासोपारा से तेयुप अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी,लक्ष्मीलाल मेहता, व मलाड से नरेश जी परमार की उपस्थिति रही। मुनि श्री 29/11/18 को सुबह 6.30बजे विरार से विहार कर खानीवड़े अहिंसा आर्ट गैलरी नेशनल हाईवे8 यंहा पधारेंगे। यह जानकारी हेमंत धाकड़ ने दी।