भुवनेश्वर:हॉकी विश्व कप 2018 की ओपनिंग सेरेमनी मंगलवार को ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित की गई। इस आयोजन में कई बॉलीवुड हस्तियों ने अपनी परफॉरमेंस से समां बांध दिया। कार्यक्रम में बॉलीवु़ड सुपरस्टार शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और मशहूर संगीतकार एआर रहमान ने शानदार प्रस्तुति दी। बता दें कि हॉकी विश्व कप का आयोजन तीसरी बार भारतीय जमीन पर हो रहा है।
ओपनिंग सेरेमनी की आधिकारिक शुरुआत की घोषणा ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने की। इसके बाद शाहरुख खान ने रथ पर आकर्षक एंट्री की और 16 टीमों के कप्तानों का हौसला बढ़ाया व अपनी मशहूर फिल्म चक-दे का डायलॉग बोलकर दर्शकों में जोश भर दिया।
इससे पहले 1982 और 2010 में भारत हॉकी विश्व कप का आयोजन कर चुका है। इस टूर्नामेंट में 16 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं जो 28 नवंबर से 16 दिसंबर के बीच हॉकी के सबसे बड़े खिताब के लिए आमने-सामने होंगी। टूर्नामेंट के मैच बुधवार से शुरू होंगे लेकिन आज ओपनिंग सेरेमनी के साथ इस टूर्नामेंट का बिगुल फूंका जा रहा है।
भारत को टूर्नामेंट के पूल सी में बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। भारत का पहला मुकाबला बुधवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा और इसी दिन बेल्जियम और कनाडा की टीमें भी भिड़ेंगी। भारत को घरेलू दर्शकों के अपार सहयोग से यह मुकाबले जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए।
हॉकी विश्व कप 2018: ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड हस्तियों ने दी शानदार प्रस्तुति
Leave a comment
Leave a comment