नई दिल्ली: महिला टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइल में मिताली राज को बाहर करने के बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा था लेकिन अब मिताली राज ने ऐसा खुलासा कर दिया है, जिससे एक बार फिर भारतीय क्रिकेट में भूचाल आ सकता है। मिताली राज ने बीसीसीआइ को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी शक्ति के दम पर मेरा करियर खत्म करना चाहते हैं।
भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान ने लिखा कि कोच रमेश पोवार ने उन्हें अपमानित किया है, इसी के साथ सीएओ की सदस्य डायना एडुल्जी उनके साथ सौताले व्यवहार कर रही हैं। मिताली ने अच्छे प्रदर्शन के बाद भी वर्ल्डकप सेमीफाइनल से बाहर रहने पर मिताली ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मैं अपने 20 साल के करियर में पहली बार खुद को हारा हुआ समझ रही हूं, मैं अब सोचने को मजबूर हो रही हूं कि क्या मैं देश के लिए जो कर रही हूं, उसका कोई महत्व है कि नहीं। कुछ लोग है जो मेरा करियर खत्म कर रहे हैं और लगातार मेरा आत्मविश्वास गिरा रहे हैं।
मिताली राज ने बीसीसीआइ राहुल जौहरी और सबा करीम को लिखे पत्र में अपना आपबीती सुनाई। इसी के साथ मैं साफ कर दूं कि मुझे टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर से कोई परेशानी नहीं हैं लेकिन मुझे तब दुख हुआ जब उसने कोच के फैसले का समर्थन किया। ये सच में बहुत दुखद था।
मिताली ने कहा कि मैं अपने देश के लिए वर्ल्डकप जीतना चाहती थी क्योंकि हमारे लिए यह एक अच्छा मौका था। इसी के साथ मिताली ने सीओए सदस्य डायना एल्डुजी पर भी निशाना साधते हुए वह भी उन्हें टीम से बाहर करने समर्थन किया था, मिताली ने कहा कि मैं शुरू से ही डायना की बहुत इज्जत की करती हूं। लेकिन जब उन्होंने मुझे टीम से बाहर करने का समर्थन किया तो मुझे काफी धक्का लगा, यह इसलिए भी है क्योंकि वह सारी हकीकत जानती है। अब मैं खुद को अपमानित महसूस कर रही हूं।
मिताली का खुलासा, कोच करना चाहते हैं मेरा करियर बर्बाद
Leave a comment
Leave a comment