पटना:2019 लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर बयानबाजी से एनडीए को असहज कर रहे रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा के दोनों विधायक अब खुलकर उनके खिलाफ हो गए हैं। सोमवार को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में रालोसपा के दोनों विधायक ललन पासवान व सुधांशु शेखर पहुंचे।
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के सरकारी आवास एक पोलो रोड में देर शाम हुई बैठक में शीतकालीन सत्र में विपक्ष को जवाब देने की रणनीति पर चर्चा हुई। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवालों का जवाब देने को तैयार है। विपक्ष अगर नियमानुकूल कोई सवाल उठाता है तो सरकार उसका जवाब देगी। सभी विधायक व विधान पार्षद कार्यवाही के दौरान मौजूद रहेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने विधायकों से कहा कि दो माह बाद लोकसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा हो जाएगी। इसलिए वे जनता के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाकर राज्य व केन्द्र सरकार के कार्यों का प्रचार-प्रसार करें। मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव, विनोद नारायण झा, रालोसपा विधायक ललन पासवान ने भी विचार रखे।
उपेंद्र कुशवाहा को झटका
Leave a comment
Leave a comment