विजयनगर। तेरापंथी सभा विजयनगर द्वारा आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिस्या साध्वी श्री मधुस्मि ता जी का मंगल भावना समारोह का आयोजन यहां के अर्हम भवन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सामायिक क्लब के सदस्यों के मंगलाचरण के साथ हुआ तत्पश्चात सभा अध्यक्ष बंशीलाल पितलिया ने कार्यकर्म हेतु उपस्थित सम्पूर्ण श्रावक समाज का स्वागत किया। तेरापंथी सभा, तेयुप, महिला मंडल, ज्ञानशाला तथा कन्या मंडल की सदस्यों द्वारा सामूहिक मंगल भावना गीत की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में अभातेयुप के अध्यक्ष विमल कटारिया, मुख्य अतिथि एवं महासभा के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल मालू, अभातेयुप के संगठन मंत्री पवन मांडोत, तेयुप अध्यक्ष दिनेश मरोठी, मंत्री महावीर टेबा, महिला मंडल उपाध्यक्षा प्रेम भंसाली, कुसुम डांगी, मंत्री महिमा पटावरी, संघ संवाद की रिपोर्टर वसंता देवड़ा, अर्हम भवन के अध्यक्ष प्रदीप हीरावत, राजाराजेश्वरी नगर तेरापंथ ट्रस्ट के अध्यक्ष कमल दुगड़, साध्वी श्री की सेवा में कार्यरत काशिद खेताराम तथा वीणा बैद, किरण देवी बोथरा, बिंदु दक, बरखा पुगलिया, संतोष देवी बोथरा, पीस्ता देवी श्रीश्रीमाल, सुमन कोठारी, विनीता पारख, किरण देवी पारख,दीपिका गोखरू,प्रेक्षा पटावरी,निधि चावत,किरण बोराणा, भाग्यश्री बोथरा,मनोहरलाल बोहरा, राकेश दुधोडिया, भरत बोथरा, युग देरासरिया, तथा महिला मंडल की सदस्याओं, एवं तेयुप के सदस्यों द्वारा मंगल भावना गीत के एवं अपने विचारों के माध्यम से अपनी मंगल भावना व्यक्त की।
कार्यक्रम दो सत्र में सपन्न हुआ। सत्र का संचालन करते हुए सभा मंत्री कमल तातेड़ ने मंगल भावना व्यक्त करते हुए कहा की विगत चार महीनों में संचालन करने में या किसी भी निवेदन करने में कोई गलती हुई हो तो क्षमा याचना चाहता हूँ एवं साध्वी श्री जी का स्वास्थ्य अच्छा रहे ऐसी मंगल कामना की। साध्वी श्री मधुस्मिताजी ने विजयनगर के सफलतम चातुर्मास के लिए गुरुदेव आचार्य श्री महाश्रमणजी की कृपा सभी सहवर्ती साध्वियों के सहयोग और तेरापंथ सभा विजयनगर की जागरूकता महिला मंडल का सहयोग,युवक परिषद् की सेवा भाव को दिया और यह चातुर्मास गुरुदेव के श्री चरणों में भेंट किया।
साध्वी श्री ने ज्ञानशाला,कन्या मंडल, किशोर मंडल, सामायिक क्लब, और गोचरी व्यवस्था के सदस्यों तथा अर्हम भवन के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और काशिद के साथ राजाराजेश्वरी नगर, विजयनगर और सम्पूर्ण बैंगलोर के श्रावक समाज का उल्लेखनीय सेवा के लिए सादुवाद सम्प्रेसित किया, डॉक्टर प्रकाश छाजेड़ की सेवाओं के लिए भी साधुवाद दिया। चातुर्मास काल में जिन भाई बहनों ने तपस्या की उनके तप की अनुमोदना करते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामना दी।
अध्यक्ष बंशीलाल पितलिया ने इस चातुर्मास काल में समस्त श्रावक समाज को व्याख्यान के द्वारा पाथेय देने एवम धर्म आराधना के लिए कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आगामी यात्रा केलिए मंगल कामना की, और अपनी और एवं समस्त श्रावक समाज की तरफ से चातुर्मास काल में कोई अविनय असातना हुई हो तो खमत खामना किया।
आज दिनांक २४ नवम्बर को दोपहर १:०० बजे परदेसी राजा के व्याख्यान के पश्चात ०२:०० बजे अर्हम भवन से भव्य रैली द्वारा विहार के साथ मनोहरलाल बोहरा के निवास स्थान पर मंगल विहार कर पहुंचे | इस कार्यक्रम में संघ संवाद के प्रतिनिधि जीतेन्द्र घोषल, वसंता देवड़ा, जैन तेरापंथ न्यूज़ के प्रतिनिधि रवि सामरा का जैन पट एवं मोमेंटो द्वारा सम्मान किया गया। आभार ज्ञापन सभा के उपाध्यक्ष शांतिलाल बाबेल एवं उपासक भंवरलाल मांडोत ने किया।
विजयनगर में मंगल भावना समारोह का आयोजन हुआ
Leave a comment
Leave a comment