भीलवाड़ा:धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान के भीलवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमले को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान कभी भी 26/11 को भूलेगा नहीं और 26/11 के गुनहगारों को भी। हम मौके की तलाश में हैं। कानून अपना काम करेगा। प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वो कहते हैं कि मोदी होते कौन हैं जो चार पीढ़ी का हिसाब मांग रहे हैं। मैं कहता हूं कि मोदी तो कामदार है। मेरे में हिम्मत है जिन्होंने चार पीढ़ी के बारे में हिसाब मांगा। मैं कहता हूं कि मैं हिसाब मांगता भी हूं और हिसाब देता भी हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं अपना हिसाब जनता को दे रहा हूं। अब वो मेरे काम का हिसाब मांगते हैं। वो भी दे देता हूं। 2014 में मेरे आने से पहले गांव में शौचालय की संख्या 40 फीसद भी नहीं थी लेकिन इन चार सालों में मैंने इसे 95% कर दिया। इसे काम कहते हैं। इस तरह यह हिसाब पूरा हुआ।
प्रधानमंत्री ने रैली में कहा कि हमारे राजस्थान में 70 हजार करोड़ रुपये के तीन एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। जब ये काम पूरा होगा तो फिर दुनिया को अचरज होगा कि ऐसी सड़के भी होती हैं। मुद्रा लोन के बारे में बोलते हुए पीएम ने कहा कि हमने 14 करोड़ लोगों को लोन दिया। इसमें 70 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिन्हें पहली बार बैंक से लोन मिला है। इसमें कोई टैक्सी लाया, वो चला रहा है। कोई कपड़े की फेरी कर रहा है तो कोई दूसरा काम कर रहा है। ऐसे में वे खुद तो कमाते हैं साथ ही साथ दूसरों को भी नौकरी देते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी सभा में कहा कि हमने बैंकों के दरवाजे हर हिंदुस्तानी के लिए खोले, आज हर हिंदुस्तानी का बैंक में खाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भीलवाड़ा के अलावा डूंगरपुर और कोटा में चुनावी रैलियों को संबोंधित करेंगे। वहीं, गृहमंत्री राजनाथ सिंह धौलपुर के राजाखेड़ा, बसेडी आर जयपुर के विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नागौर के मकराना, सीकर के फतेहपुर, चुरू के रतनगढ़, बीकानेर के डूंगरगढ़ और जैसलमेर के पोखरण में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का सोमवार को अजमेर के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, पुष्कर के पवित्र सरोवर की यात्रा के बाद जैसलमेर के पोखरण में पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्तान कभी भी 26/11 को नहीं भूलेगा : प्रधानमंत्री मोदी
Leave a comment
Leave a comment