बुलंदशहर:सपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां ने कहा कि अयोध्या में मस्जिद शिव सेना ने गिरायी थी, भाजपा ने नही, ये तो श्रेय ले रहे हैं।
गुलावठी में सपा नेता निसार की बहन के निकाह में शिरकत करने आये पूर्व मंत्री आजम खां ने भाजपा का नाम लिए बगैर प्रहार करते हुए कहा कि 6 दिसंबर 1992 को डायनामाइट लगाकर अयोध्या में मस्जिद ढहा दी तब बहादुरी का काम किया था और अब बहादुरी का काम करने जा रहे हैं। 1996 में भी अयोध्या में फ़ोर्स थी, सेना थी, तब मुट्ठी भर मुसलमान कुछ नहीं कर पाये तो अब भी क्या कर लेंगे। ये राम का मंदिर बनाएं तो भी अच्छा, न बनाये तो भी अच्छा। लेकिन ये मंदिर के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं।
अयोध्या से मुस्लिमों के पलायन को लेकर कहा कि मोदी जी बताएं कि कहां जाएं, अयोध्या क्या हम तो देश से जाने को तैयार हैं। मोदी जी ने लोगों के हाथ में कलम व रोजगार की जगह झाड़ू दे दी, ये है हमारा मुकद्दर।
अयोध्या में मस्जिद शिवसेना ने गिराई थी भाजपा ने नहीं
Leave a comment
Leave a comment