जयपुर:राजस्थान में कांग्रेस ने रविवार को नौ पूर्व विधायको समेत 28 बागियों को पार्टी से निकाल दिया। ये सभी पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे। बाहर किए गए नेताओं में पूर्व मंत्री महादेव सिंह खंडेला और बाबू लाल नागर हैं। राजस्थान कांग्रेस के महासचिव महेश शर्मा ने यह जानकारी दी।
सोहन नायक भी बाहर किए गए नेताओं में शामिल हैं। वह रायसिंह नगर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सीएस बेद (तारानगर), रमेश चंद खंडेलवाल (नीम का थाना), रमेश खींची (कथुमार), रामकेश मीणा (गंगापुर सिटी), नवल किशोर शर्मा (बामनवास), नाथूराम सिनोडिया (किशनगढ़), खुशवीर सिंह (मारवाड़ जंक्शन) और सन्यम लोधो (सिरोही) भी निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।
राजस्थान सत्ता संग्राम: कांग्रेस ने 28 बागियों को पार्टी से निकाला
Leave a comment
Leave a comment